America में फिर कोरोना से हाहाकार, एक दिन में करीब तीन लाख नये मामले

America
America

वैश्विक महामारी कोरोना वायरस (कोविड-19) से गंभीर रूप से जूझ रहे अमेरिका में पिछले 24 घंटों के दौरान इसके संक्रमण के रिकॉर्ड 2,99,०87 नये मामले सामनs आये हैं।  अमेरिका में इस महामारी की शुरुआत से लेकर एक दिन में सामने आये यह अब तक के सर्वाधिक मामले हैं। 

America में यह महामारी विकराल रूप ले चुकी है और अब तक 2.०4 करोड़ से अधिक लोग इससे संक्रमित हो चुके हैं।  अमेरिका की जॉन हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी के विज्ञान एवं इंजीनियरिंग केन्द्र (सीएसएसई) की ओर से जारी किए गए ताजा आंकड़ों के मुताबिक अमेरिका में कोरोना से मरने वालों की संख्या 3,5०,267 पहुंच गयी है जबकि संक्रमितों की संख्या  2,०4,39,674 हो गयी है।  

Read Also:कौओें की मृत्यु पर, पशुपालन विभाग ने उठाये एहतियाती कदम राज्य स्तर पर नियन्त्रण कक्ष स्थापित

America के कैलिफोर्निया, कोलोराडो और फ्लोरिडा प्रांत में ब्रिटेन में हाल में पाए गए कोरोना वायरस के नये स्ट्रेन की पुष्टि हुई है। कोरोना वायरस का यह नया स्ट्रेन 7० प्रतिशत अधिक संक्रामक है। गौरतलब है कि देश में फाइजर और मॉडनार् की कोरोना वैक्सीन को मंजूरी मिलने के बाद 14 दिसंबर से टीकाकरण का अभियान भी बड़े पैमाने पर शुरू हो चुका है।

Download Badhti Kalam App Now & Subscribe My Youtube Channel