Anandam in Higher Education विषय पर आयोजित बेवीनार: 500 से अधिक की सहभागिता ने बेवीनार को सार्थक बनाया

Anandam in Higher Education
Anandam in Higher Education

गंगापुर सिटी। राजकीय महाविद्यालय में आईक्यूएसी के तत्वावधान में Anandam in Higher Education विषय पर एक दिवसीय बेवीनार का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारम्भ मुख्य अतिथि डॉ. जी के. सोनी की उद्घोषणा से हुआ। कार्यक्रम संरक्षक प्रो. लक्ष्मीचन्द मीना ने स्वागत् भाषण द्वारा अतिथि एवं सहभागियों का अभिनंदन किया और अध्यक्षीय उद्बोधन में प्राचार्य डॉ. सुमित्रा मीना ने बताया कि आनन्दम् कार्यक्रम विद्यर्थियों के व्यक्तित्व निर्माण में आधारभूत होगा।

Anandam in Higher Education

Read Also: राज्य का माह नवम्बर-2020 में सभी Wholesale of goods मूल्य सूचकांक 339.23 रहा

बेवीनार के प्रथम सत्र के चेयरपर्सन प्रो. बी.एस. मीना ने बताया कि आनन्दम् उच्च शिक्षा में अनुकरणीय पहल सिद्ध होगा। प्रथम सत्र के स्पीकर डॉ. संजय भार्गव, डॉ. रघुराज परिहार, प्रो. गोपाल लाल मीना, डॉ. बी.एस. गुर्जर एवं डॉ. हरिचरण मीना ने समन्वित रूप से प्रकट किया कि आनन्दम् कार्यक्रम राज्य की शिक्षण व्यवस्था में नवीन आयाम स्थापित करने वाला होगा। प्रथम सत्र के की नोट स्पीकर प्रो. प्रेम सोनवाल ने आनन्दम् कार्यक्रम की विस्तृत विवेचना की। द्वितीय सत्र के चेयरपर्सन डॉ. ज्ञानेश्वर मीना ने बताया कि आनन्दम् कार्यक्रम के माध्यम से शिक्षक एवं शिक्षार्थियों को व्यवहारिक रूप से जुडऩे का अवसर मिलेगा। द्वितीय सत्र के स्पीकर डॉ. आर. सी. वर्मा, डॉ. बनय सिंह, प्रो.रामहरि मीना ने समन्वित रूप से बताया कि ‘आनन्दम्Ó एक अनूठी पहल है जिसमें विद्यार्थी और शिक्षक खेल-खेल में सीखने-सीखाने की प्रक्रिया का अनुसरण कर सकेगें। द्वितीय सत्र के की नोट स्पीकर डॉ. कमलेश् मीना ने आनन्दम् कार्यक्रम की सैद्धाान्तिक पृष्ठभूमि को प्रकट किया। बेवीनार के समापन सत्र का आरम्भ मुख्य अतिथि डॉ. आर. के उपाध्याय के उद्बोधन से हुआ।

स्थानीय महाविद्यालय के सहायक आचार्य धर्मवीर मीना ने बताया कि आनन्दम् उच्च शिक्षा में सामाजिक सरोकार के लिए सार्थक पहल है। आयोजन सचिव डॉ. बी.एल. मैनावत ने आभार व्यक्त किया और अंत में बेवीनार समन्वयक प्रो. रामकेश मीना ने कार्यक्रम का सारांश प्रस्तुत करते हुए सहभागी साथी प्रो. सुरेश चन्द , प्रो. गंगाराम मीना, प्रो. कैलाश बैरवा, डॉ. सोनू लाल मीना, डॉ. बिहारी लाल, प्रो. महेन्द्र मीना, प्रो. कल्लन सिंह, प्रो. चन्द्रशेखर मीना, डॉ. गुंजन गर्ग, डॉ. विजेन्द्र कुमार, डॉ. दिनेश मीना, प्रो. रामनरेश मीना, प्रो. पिंकी मीना, डॉ. अरविन्द दीक्षित, डॉ. अशोक शर्मा एवं विद्यार्थियों की 500 से अधिक सहभागिता को महत्वपूर्ण बताया।

डाउनलोड करें बढ़ती कलम एप और खबरों से रहें अपडेट

Download App Now