Higher Education राज्यमंत्री ने की सीकर जिले में विकास योजनाओं की समीक्षा

Higher Eduction
Higher Eduction

जयपुर: Higher Education राज्यमंत्री भंवर सिंह भाटी ने गुरूवार को सीकर में कलेक्ट्रेट सभागार में कोरोना संक्रमण से बचाव की तैयारियां तथा विकास योजनाओं की समीक्षा की। उन्होंने निर्देश दिए कि कोरोना अभी समाप्त नहीं हुआ है, सरकार पूरें प्रयास कर रही है। संक्रमण से बचाव में जुटे सभी विभाग सतर्कता से कार्य करें। उन्होंने पानी, बिजली, सड़क, मनरेगा और चिकित्सा सहित अन्य विभागों को आमजन से जुडे़ कामों में संवेदनशील होकर कार्य करने के निर्देश दिए। 

Minister of State for Higher Education

भाटी ने शुद्ध के लिए युद्ध अभियान, निरोगी राजस्थान, रसद, महात्मा गांधी अंगे्रजी माध्यम स्कूल, कुषि, उद्योग, जन सूचना पोर्टल, विद्युत, राजस्थान सम्पर्क पोर्टल, श्रम विभाग सहित जिले की विकास योजनाओं की समीक्षा की। उन्होंने निर्देश दिए कि कोरोना काल की शुरूआत से अब तक जिस तरह सभी विभागों ने आपसी समन्वय के साथ संक्रमण से बचाव की दिशा में काम किया है। उसी तरह और उसी जज्बे के साथ हमें आगे भी काम जारी रखना है। उन्होंंने जिले में कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए किए जा रहे कार्यो की समीक्षा करते हुए कोरोना के टेस्ट, उपचार, ऑक्सीजन, वेन्टीलेटर एवं अन्य दवाओं आदि की जानकारी ली। उन्होंने कहा कि जांच को जिले के लिए निर्धारित अधिकतम सीमा तक बढाया जाये। हाल ही मे जो नई गाईडलाईन जारी हुई है, उसकी अधिकतम पालना सुनिश्चत की जाये। आगामी दिनों में संभावित वैक्सीन की पूरी तैयारी रखी जाये। अस्पतालों में ऑक्सीजन, दवा, बैड एवं वेन्टीलेटर की पर्याप्त व्यवस्था होनी चाहिए। जिले में मोबाईल ओपीडी वैन निरन्तर संचालित की जाये। 

Higher Education मंत्री ने महात्मा गांधी नरेगा पर चर्चा करते हुए निर्देश दिए कि कर्यास्थलों पर पूरा काम, पूरा दाम को लेकर जागरूकता बढाई जाये। कार्यस्थलों पर गुणवता एवं नियमों की पालना का ध्यान रखा जाये तथा इन कामों की नियमित मॉनिटरिंग की जाये। उन्होंने सांसद एवं विधायक कोटे से स्वीकृत कार्यो को समयबद्धता के साथ पूर्ण करवाने के निर्देश दिए। उन्हाेंने कहा कि इन्दिरा रसोई एक ऎतिहासिक योजना है। इसका अधिक से अधिक लोगों तक लाभ भी सुनिश्चत किया जाये। उन्होंने सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग को निर्देश दिए कि सिलीकोसिस बीमारी से बचाव के लिए जरूरतमंद लोगों को तथा पालनहार, वृद्धावस्था, मुख्यमंत्री कन्यादान योजना, विधवा पेंशन में लाभन्वित करने के निर्देश दिए। उन्होंने सूचना एवं प्रौद्योगिकी विभाग को निर्देशित किया कि ई-मित्र केन्द्र आमजन से निधारित राशि से अधिक राशि वसूल करे तो इनके विरूद्ध उचित कार्यवाही करना सुनिश्चत करे।

भाटी ने जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के अधीक्षण अभियन्ता को खराब पडे़ हैण्डपम्प, ट्यूबवैल को दुरूस्त कराने के व जल जीवन मिशन में गांवों के लिए डीपीआर बनाने के निर्देश दिए ताकि लोगों को योजना का समुचित लाभ मिल सके और गर्मियों के मौसम में पेयजल की समस्या का समाधान भी हो सके। उन्होंने विद्युत विभाग को कृषकों के विद्युत कनेक्शन 31 मार्च 2021 तक करने को निर्देशित किया ताकि किसान अपनी फसल ले सके। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ने अपने घोषणा पत्र  में  किये वादों को पूरा करते हुये 50  प्रतिशत से अधिक घोषणाओं को पूरा कर अमलीजामा पहनाया हैं। सबसे बडी घोषणा  राज्य सरकार के शपथ ग्रहण के तत्काल बाद 10 दिन में किसानों का कर्जा माफ करने की थी जिसे सरकार ने पूरा कर अपना वादा निभाया एवं शिक्षा के क्षेत्र में भी प्रदेश में एक साथ 87 कॉलेज खोलने की स्वीकृति प्रदान की, जो अपने आप में एक बडी उपलब्धि हैं। उन्होंने कहा कि  किसी को भूखा नही सोने देने की सरकार की मंशा को पूरा करते हुये कोरोना काल में लॉक डाउन के दौरान जरूरतमंद लोगों को  एक रूपये किलों गेहूं उपलब्ध करवाया एवं स्थानीय स्तर पर कोरोना की जांच के लिए प्रत्येक जिले में जांच की व्यवस्था उपलब्ध करवाई। लोकडाउन के दौरान प्रवासियों को सरकारी खर्चे पर अपने गन्तव्य स्थान तक पहुंचाया । 
समीक्षा बैठक में उप मुख्य सचेतक, विधानसभा राजस्थान महेन्द्र चौधरी ने कहा कि राजस्थान सरकार ने कोरोना काल के दौरान विषम परिस्थितियों में भी जनता को परेशान नहीं होने दिया एवं अपने कुशल प्रबन्धन से कोरोना के प्रसार को नियंत्रित किया। जिसकी देश-दुनिया में सराहना हुई। उन्होंने सीकर के भामाशाह एवं समाज सेवियों को धन्यवाद देते हुये  कहा कि कोरोना काल में व्यवस्थाओं को बनाये रखने में उनका महत्वपूर्ण सहयोग रहा हैं। उन्होंने आने वाले समय में इंदिरा पोषण योजना को पूरे राजस्थान में लागू करने की बात कही,  इस योजना में पूरा अंशदान राज्य सरकार का रहेगा। राज्य सरकार गरीबों  पर र्आथिक भार कम करने के लिये महंगे इंजेक्शन निःशुल्क उपलब्ध करा रही हैं।  

Read Also: Sawai Madhopur जिले की महत्वपूर्ण खबरें…जो आपके लिए हैं जरुरी

बैठक में जिला कलेक्टर अविचल चतुर्वेदी ने बताया कि जिले में राज्य सरकार की योजनाओं का अधिकाधिक लाभ पात्र लोगों को दिया गया है। वहीं कोरोना काल में जरूरतमंदो को संबल दिया गया है। उन्होंने Higher Education मंत्री को विश्वास दिलाया कि राज्य सरकार की मंशा के अनुरूप जिले की उत्तरोत्तर प्रगति के लिए जिला प्रशासन सहित सभी अधिकारी पूरी इच्छा शक्ति से आगे भी कार्य करते रहेंगे।

बैठक में खण्डेला विधायक महादेव सिंह खण्डेला, फतेहपुर विधायक हाकम अली, राज्य बाल संरक्षण आयोग के सदस्य शिवभगवान नागा, नगर परिषद सभापति जीवण खां, पूर्व प्रबन्ध निदेशक एवीवीएनएल पीसी जाट, पुलिस अधीक्षक डॉ. गगनदीप सिंगला, अतिरिक्त जिला कलेक्टर धारासिंह मीणा सहित जिला स्तरीय अधिकारी व जनप्रतिनिधिगण मौजूद रहे।

Read More News: MPUT के 14 वें दीक्षान्त समारोह में राज्यपाल ने प्रदान किये 712 उपाधियाँ एवं 32 स्वर्ण पदक

जिला दर्शन पुस्तिका का किया विमोचन

राज्य सरकार के दो वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर  कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित  कार्यक्रम में  Higher Education राज्यमंत्री भंवर सिंह भाटी, उप मुख्य सचेतक विधानसभा राजस्थान महेन्द्र चौधरी, खण्डेला विधायक महादेव सिंह, फतेहपुर विधायक हाकम अली, राज्य बाल संरक्षण आयोग सदस्य शिवभगवान नागा, जिला कलेक्टर अविचल चतुर्वेदी, जिला पुलिस अधीक्षक डॉ. गगनदीप सिंगला, नगर परिषद सभापति जीवण खां, पूर्व प्रबन्धक निदेशक एवीवीएनएल पीसी जाट, जिला परिषद सदस्य सोहनी चौधरी ने सीकर जिला दर्शन पुस्तिका का विमोचन किया। सभी  अतिथियों ने  जिला दर्शन पुस्तिका  में समाहित सामग्री व  छाया चित्रों के संकलन  प्रकाशन की प्रशंसा करते हुये पाठकों के लिए लाभकारी बताया । जिला दर्शन पुस्तिका में राज्य सरकार के दो वर्ष  के शासन काल में सीकर जिले में हुये  विकास कार्यो, र्अजित उपलब्धियों, जिले में विशिष्ट अतिथियों के आगमन, कार्यक्रमों का संकलन सामग्री व छायाचित्रों के माध्यम से किया गया हैं। इस अवसर पर अतिरिक्त जिला कलेक्टर धारासिंह मीणा, उपखण्ड अधिकारी धोद राजपाल सिंह, जिला सूचना एवं जनसम्पर्क अधिकारी पूरण मल सहित अधिकारी व जनप्रतिनिधिगण, मीडियाकर्मी उपस्थित थे।

डाउनलोड करें बढ़ती कलम एप और खबरों से रहें अपडेट

Download App Now