निजी स्कूलों ने किया ऐलान: सरकार ने नहीं मानी मांग तो 28 दिसम्बर से अनिश्चित कालीन Protest

protest

सवाई माधोपुर: निजी स्कूलों के राज्य स्तरीय संगठन स्कूल शिक्षा परिवार ने 24 दिसम्बर को मुख्यमंत्री के नाम अंतिम ज्ञापन जारी करते हुए एलान कर दिया है कि यदि सरकार ने निजी स्कूलों की मांगों को नहीं माना तो पूरे प्रदेश में निजी स्कूल संचालक हर जिले में कलेक्ट्री के सामने अनिश्चित कालीन Protest करेंगे।

Protest

जिला महामंत्री दिलीप शर्मा ने बताया कि सरकार ने चुनाव से पहले अपने संकल्प पत्र में निजी स्कूलों के संवर्धन एवं संरक्षण का वादा किया था। दो साल के कार्यकाल मे निजी स्कूलों को खत्म करने की नीतियां ही बनाई है। प्रदेश उपाध्यक्ष आचार्य लोकेंद्र शर्मा की अध्यक्षता में एक मीटिंग आयोजित की गई, जिसमें राज्य के शिक्षा राज्य मंत्री गोविंद सिंह डोटासरा के बयान की निंदा की गई।

जिलाध्यक्ष अनुज शर्मा ने कहा कि शिक्षा मंत्री ने निजी स्कूलों के साथ भेदभावपूर्ण नीतियां ही बनाई हैं। सबसे पहले प्री-प्राइमरी को आरटीई से बाहर किया। आरटीई की राशि को दबा रखा है। सरकारी स्कूल के टीचरों को समय पर वेतन दिया जा रहा है तथा निजी स्कूलों की आरटीई की वर्तमान सत्र की राशि देने से भी इंकार किया जा रहा है। अब सरकार को अंतिम चेतावनी ज्ञापन के जरिए दी जा रही है। यदि सरकार सकारात्मक निर्णय नहीं करती है तो 28 दिसम्बर से जिला मुख्यालय पर अनिश्चित कालीन Protest किया जाएगा। जब तक सरकार लिखित में मांगे माने जाने का आश्वासन नहीं देती तब तक निजी स्कूल संचालक पीछे नहीं हटेंगे। जिला कलेक्टर को ज्ञापन एवं उप जिला कलेक्टर को अनुमति-पत्र सौंपा गया। बैठक में अजय शर्मा, पदम सिंह आमेरा, कमलेश शर्मा, अजय अग्रवाल, उमेश शर्मा, अनूप गर्ग, संजय शर्मा ने भी विचार व्यक्त किए।

Read Also: MPUT के 14 वें दीक्षान्त समारोह में राज्यपाल ने प्रदान किये 712 उपाधियाँ एवं 32 स्वर्ण पदक

डाउनलोड करें बढ़ती कलम एप और खबरों से रहें अपडेट

Download App Now