समझौते का क्रियान्वयन नहीं होने के विरोध में राजस्व सेवा परिषद का धरना

मिनी सचिवालय के बाहर धरने पर बैठे पटवारी, गिरदावर व ग्राम प्रतिहारी
राज्य सरकार व राजस्व सेवा परिषद के साथ पूर्व में हुए समझौते का राज्य सरकार द्वारा क्रियान्वयन नहीं करने के विरोध में गुरुवार को गंगापुरसिटी मिनी सचिवालय के बाहर राजस्व सेवा परिषद के तत्वावधान में धरना दिया गया।
धरने में तहसीलदार सेवा परिषद, कानूनगो संघ, पटवार संघ व ग्राम प्रतिहारी संघ शामिल रहे। पटवार संघ अध्यक्ष धर्मसिंह ने बताया कि गंगापुरसिटी व तलावड़ा तहसील शाखा के राजस्व अधिकारी-कर्मचारी सामूहिक अवकाश लेकर धरने पर रहे।
उन्होंने बताया कि ८ प्रमुख मांगों को लेकर गुरुवार को तहसीलदार अजय मीना, नायब तहसीलदार मुकेश शर्मा, संतोष शर्मा, घनश्याम मीना, पटवार संघ अध्यक्ष धर्मसिंह, तलावडा अध्यक्ष गणेश मीना, कानूनगो संघ अध्यक्ष धर्मेन्द्र मीना सहित गिरदावर दिलीप श्रीमाल, लक्ष्मीनारायण बैरवा, वसीम खान, महेन्द्र महावर, मोहनराज मीना, पटवारी रामभरोस गुर्जर, शरीफ खान, लीलावती मीना, भाग्यश्री शर्मा, मंजू गुप्ता, प्रकाशवती, पदमावती, सुनीता चाहर, राजकुमारी बैरवा, ग्राम प्रतिहारी संघ के रामजीलाल सैनी, अजीज गद्दी, झबलू माली, समय गुर्जर, प्रीतम गुर्जर आदि धरने पर शामिल थे।
साथ ही समझौते का क्रियान्यन नहीं होने पर २४ अप्रेल से शुरू होने वाले शिविरों के बहिष्कार की चेतावनी दी गई है।