- अंतिम परिणाम आने के बाद भी नियुक्ति नहीं मिलने से नाराज हैं एनटीटी भर्ती के चयनित
पूर्व प्राथमिक शिक्षक भर्ती का अंतिम परिणाम आने के बाद भी नियुक्ति नहीं मिलने से नाराज चयनित सोमवार को महिला बाल विकास मंत्री ममता भूपेश के आवास पर पहुंच गए। उन्होंने यहां धरना शुरू करके नियुक्ति की मांग की।
करीब 4 घंटे के धरने के बाद विभाग के सचिव केके पाठक के आश्वासन के बाद उन्होंने धरना समाप्त कर दिया। इस बीच ममता भूपेश ने भी अभ्यर्थियों को समझाने का प्रयास किया। लेकिन अभ्यर्थी ठोस आश्वासन चाहते थे। इस कारण उन्होंने उठने से मना कर दिया। इसके बाद विभाग के सचिव केके पाठक को बुलाया गया।
Read Also: Bird Flu का बढ़ता खतरा:राजस्थान में अब तक 471 कौओं की मौत, रिपोर्ट आई सिर्फ 7 की
उन्होंने 10 से 15 दिन में पोस्टिंग आदेश जारी करने का आश्वासन दिया। एनटीटी संघर्ष समिति के उपाध्यक्ष राजेश तिवाड़ी ने बताया कि अंतिम परिणाम के बाद भी नियुक्ति नहीं दी जा रही। विभाग उनसे जिलों की प्राथमिकता भरवा चुका है। फिर ऐसा क्या है कि पोस्टिंग के आदेश नहीं हो रहे। हमारी एकमात्र मांग नियुक्ति की थी। विभाग के सचिव ने आश्वासन दिया। इसके बाद हमने धरना समाप्त कर दिया।
Download Badhti Kalam App Now & Subscribe My Youtube Channel