नवीन नीट अकेडमी की सुहानी खण्डेलवाल के नीट में संभावित 683 अंक

गंगापुर सिटी। स्थानीय नसिया कॉलोनी स्थित नवीन उच्च माध्यमिक विद्यालय द्वारा संचालित एक मात्र संस्थान नवीन नीट अकेडमी जो कि 2020-21 से ही मेडिकल की तैयारी करा रहा है एवं इसने अपने नीट टारगेट के प्रथम बैच में 24 में से 7 सलेक्शन देकर अपना नाम शहर में ही नहीं बल्कि पूरे क्षेत्र में रोशन किया है। इस वर्ष द्वितीय बैच में भी अकेडमी की छात्रा सुहानी खण्डेलवाल के संभावित 683 अंक है एवं अन्य छात्रों के संभावित अंक 600 से अधिक है।
अकेडमी हेड सूरज प्रसाद गर्ग ने बताया कि छात्रा सुहानी खण्डेलवाल ने अकेडमी द्वारा चलाई गई रैंक बूस्टर टैस्ट सीरीज में भी सर्वाधिक अंक प्राप्त किए हैं एवं 17 जुलाई 2022 को आयोजित नीट-2022 की परीक्षा में भी छात्रा के 720 में से 683 अंक संभावित है। इस अवसर पर छात्रा के माता-पिता एवं दादाजी ने अकेडमी को हार्दिक बधाई दी।
अकेडमी की फिजिक्स फैकल्टी कपिल शर्मा बायोलॉजी फैकल्टी बनवारी राठौड़ ने बताया कि अकेडमी ने अपना नीट सिलेबस समय पर पूरा किया एवं छात्रों की रैंकिग बढ़ाने के लिए अकेडमी द्वारा १३ टेस्ट की रैंक बूस्टर टेस्ट सीरीज चलाई। इस सीरीज से छात्रों के अंकों में अद्भुत वृद्धि हुई।
इसके लिए अकेडमी हेड सूरज प्रसाद गर्ग ने समस्त फैकल्टी, मैनेजमेन्ट टीम, छात्रों एवं अभिभावकों को शुभकामनाएं दी।