राज्य का माह नवम्बर-2020 में सभी Wholesale of goods मूल्य सूचकांक 339.23 रहा

Wholesale of goods
Wholesale of goods

जयपुर: राज्य का माह नवम्बर, 2020 को सभी वस्तुओं का थोक मूल्य सूचकांक आधार वर्ष (1999-2000=100) पर 339.23 रहा। माह नवम्बर, 2020 में प्राथमिक वस्तु समूह सूचकांक 346.42 ईधन, शक्ति, प्रकाश एवं उपस्नेहक समूह सूचकांक 518.39 तथा विनिर्मित उत्पाद समूह सूचकांक 275.93 रहा है। राज्य के मासिक सामान्य थोक मूल्य सूचकांक पर आधारित मुद्रास्फिति की वार्षिक दर (नवम्बर, 2019) 5.71 प्रतिशत रही है।

All Wholesale of Goods Price

Read Also: MP Jaunapuria किसान के हितों को लेकर अविकानगर, झिलाई और उनियारा में आयोजित कार्यक्रम में 25 दिसम्बर को लेंगे भाग

आर्थिक एवं सांख्यिकी विभाग के निदेशक एवं संयुक्त शासन सचिव डॉ. ओमप्रकाश बैरवा ने बताया कि माह नवम्बर, 2020 में प्राथमिक वस्तु समूह का सूचकांक गत माह की तुलना में 0.71 प्रतिशत की वृद्धि हो कर 346.42 रहा है। प्राथमिक वस्तु समूह के अन्र्तगत कृषि समूह सूचकांक में 0.59 प्रतिशत की वृद्धि रही जिसका मुख्य कारण कृषि वस्तुओं के उप समूह के खाद्य समूह सूचकांक में 1.55 प्रतिशत तथा अखाद्य पदार्थ समूह सूचकांक में 3.70 प्रतिशत की वृद्धि होना रहा है। 

उन्होंने बताया कि आलोच्य माह में प्राथमिक वस्तु समूह के सूचकांक में वृद्धि का मुख्य कारण अनाज (1.52 प्रतिशत), अण्डा मांस एवं मछली (1.00 प्रतिशत), मसालों (4.62 प्रतिशत), तिलहन (5.72 प्रतिशत) एवं अन्य अखाद्य वस्तुओं (1.76 प्रतिशत) की कीमतों में वृद्धि होना रहा हैं।श्री बैरवा ने बताया कि खनिज उप समूह के अन्तर्गत आलोच्य माह में 1.55 प्रतिशत की वृद्धि प्रदर्शित हुई जिसमें मुख्यतः सीसा (5.94 प्रतिशत) एवं चांदी (2.48 प्रतिशत)व जस्ता (9.43 प्रतिशत) की कीमतों में कमी प्रदर्शित हुई है। प्राथमिक वस्तु समूह सूचकांक में वार्षिक आधार पर नवम्बर, 2019 की तुलना में 3.50 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गई।

Read also: Hind Majdoor सभा से संलग्न राजस्थान आंगनबाडी महिला कर्मचारी संघ ने दिया मुख्यमंत्री महोदय के नाम ज्ञापन

उन्होंने बताया कि ईधन, शक्ति, प्रकाश, एवं उपस्नेहक समूह का सूचकांक माह नवम्बर, 2020 में गत माह के सूचकांक 516.60 की तुलना में 0.35 प्रतिशत की वृद्धि हो कर 518.39 हो गया है। समीक्षाधीन माह के दौरान सूचकांक में कमी का प्रमुख कारण पैट्रोल डीजल व रसोई गैस समूह में (0.60 प्रतिशत) की वृद्धि रहना रहा है। वार्षिक आधार पर नवम्बर, 2019 की तुलना में ईंधन, शक्ति, प्रकाश एवं उपस्नेहक समूह में 10.71 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गई है।

इसी तरह विनिर्मित उत्पाद समूह का सूचकांक माह नवम्बर, 2020 में गत माह का सूचकांक 273.86 की तुलना में 0.76 प्रतिशत बढ़ कर 275.93 रहा। समीक्षाधीन माह के दौरान सूचकांक में वृद्धि का मुख्यतः कारण खाद्य उत्पाद (1.48 प्रतिशत), कताई बुनाई एवं परिष्करण (0.42 प्रतिशत), लकड़ी एवं लकड़ी उत्पाद (0.55 प्रतिशत), प्रकाशन (0.53 प्रतिशत) केमिकल (0.38 प्रतिशत), गैर धातु एवं खनिज (1.03 प्रतिशत) की कीमतों में वृद्धि होना रहा है। वार्षिक आधार पर नवम्बर, 2019 की तुलना में विनिर्मित उत्पाद समूह में 4.71 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गई है।
श्री बैरवा ने बताया की माह नवम्बर 2020 में प्राथमिक वस्तु समूह 346.42 कृषि वस्तुओं के उप समूह का 344.18, खनिज उप समूह का 363.42, ईंधन, शक्ति एवं उपस्नेहक समूह का 518.39 एवं विनिर्मित उत्पाद समूह का 275.93  थोक मूल्य सूचकांक दर्ज किया गया।

डाउनलोड करें बढ़ती कलम एप और खबरों से रहें अपडेट

Download App Now