
सुखबीर सिंह MP Jaunapuria सांसद, सवाई माधोपुर : शुक्रवार को भारत रत्न पूर्व प्रधान मंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के जन्म दिवस पर संसदीय क्षेत्र टोंक के मालपुरा में केन्द्रीय भेंड एवं ऊन अनुसंधान संस्थान, अविकानगर में प्रातःकाल 10 बजें, निवाई के झिलाई में स्थित आदर्ष विद्या मंदिर, विद्यालय में दोपहर 12 बजें व उनियारा कस्बें के पुराने बस स्टेण्ड पर दोपहर 2ः00 बजें किसान कल्याण हेतु आयोजित किसान सम्मेलन मंे स्थानीय जनप्रतिनिधियों और हजारों किसानों के साथ भाग लेंगे।
MP Jaunapuria
अविकानगर में प्रधानमंत्री श्री नरेद्र मोदी का किसानों को लेकर उद्भोदन कार्यक्रम ऑनलाइन किसानों के साथ सांसद MP Jaunapuria देखेंगे और सुनेंगे।
डाउनलोड करें बढ़ती कलम एप और खबरों से रहें अपडेट