Hind Majdoor Sabha से संलग्न राजस्थान आंगनबाडी महिला कर्मचारी संघ ने दिया मुख्यमंत्री महोदय के नाम ज्ञापन

Hind Majdoor
Hind Majdoor

कोटा: Hind Majdoor सभा से संलग्न राजस्थान आंगनबाडी महिला कर्मचारी संघ की प्रदेशाध्यक्ष शाहिदा खान के नेतृत्व में आशा सहयोगिनी की समस्याओं के संबंध में जिला कलैक्टर महोदय को ज्ञापन दिया गया।

Rajasthan attached to Hind Majdoor Sabha

Read Also: राज्य में Tourism के असीम अवसर तकनीक का उपयोग करते हुए ‘‘ईज ऑफ ट्रेवल’’ को अपनाए

ज्ञापन में कोटा परियोजना में काम करने वाली आशा सहयोगिनियों के माह सितम्बर से नवम्बर 2020 तक का साॅफ्टवेयर क्लेम भुगतान हेतु लम्बित है जिसका अभी तक भुगतान नहीं हुआ है। इस संबंध में पूर्व में सीएमएचओ महोदय से क्लेम की राशि का भुगतान हेतु अवगत करवा चुके है।
ज्ञापन देने गये प्रतिनिधि मंडल में प्रदेशाध्यक्ष शाहिदा खान, रूपकला शर्मा प्रदेश मंत्री, संतोष शर्मा, प्रदेश संगठन मंत्री, अनुराधा जोहरी संतोश मुख्य रूप सेउपस्थित रहीं।

डाउनलोड करें बढ़ती कलम एप और खबरों से रहें अपडेट

Download App Now