
गंगापुर सिटी। अपना घर आश्रम भरतपुर के लिए गंगापुर सिटी से 12 जनवरी को तीर्थयात्रा पर जाएंगे।
यह निर्णय अपना घर सेवा समिति शाखा गंगापुर सिटी ने गत दिनों हुई बैठक में किया। स्थानीय शाखा सचिव रमेश चंद गुप्ता (पट्टी वाले) ने बताया कि गत वर्ष की तरह इस बार भी पुरुष व महिला शाखा गंगापुर सिटी द्वारा अपना घर आश्रम भरतपुर के लिए एक तीर्थयात्रा का आयोजन किया जा रहा है।
सचिव गुप्ता ने बताया कि अपना घर-मानव सेवा का एक ऐसा मंदिर है जहाँ आश्रयहीन असहाय, लावारिस, पीडि़त, विक्षिप्त, बीमार, निशक्तजन एवं वृद्ध प्रभुजनों की सेवा होती है।
ऐसे मंदिर में हो रहे सेवा कार्यों के अवलोकन के लिए गंगापुर सिटी की पुरुष व महिला इकाई द्वारा एक दिवसीय तीर्थ यात्रा बस द्वारा 12 जनवरी को सुबह 7 बजे पुरानी अनाज मण्डी स्थित श्री सीताराम जी मंदिर से रवाना होगी। इसके लिए प्रति सदस्य 300 रुपए शुल्क निर्धारित किया गया है। तीर्थयात्रा के लिए नवल किशोर गुप्ता (वर्रिया वाले) व शिवनारायण गुप्ता को कार्यक्रम प्रभारी बनाया है।
तीर्थयात्रा पर जाने के इच्छुक व्यक्ति 10 जनवरी शाम 4 बजे तक अपना नाम, मय शुल्क समिति के किसी भी पदाधिकारी या कार्यकारिणी सदस्य को देकर अपना रजिस्टेशन करा सकते हैं।