जिला कलेक्टर ने किया शहर के विभिन्न स्थानों का औचक निरीक्षण

शहर के मुख्य बाजार में आरयूआईडीपी द्वारा करवाए जा रहे सीवरेज कार्य का निरीक्षण करते कलेक्टर।

सीवरेज कार्य के रोड रीस्टोरेशन कार्य की जांच की
सवाई माधोपुर।
जिला कलेक्टर डॉ. एस.पी. सिंह ने शुक्रवार को हम्मीर सर्किल, सामान्य चिकित्सालय के सामने एवं शहर के मुख्य बाजार में सफाई व्यवस्था, आरयूआईडीपी द्वारा किए जा रहे सीवरेज कार्य का निरीक्षण किया। उन्होंने मौके पर ही संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि आमजन को परेशानी नहीं हो तथा सफाई आदि की व्यवस्था बेहतर रहे इसके लिए मिलकर प्रयास करें।
जिला कलेक्टर डॉ. एस.पी. सिंह ने हम्मीर सर्किल के पास गत दिवस किए निरीक्षण के दौरान लीकेज मिली पाइप लाइन को देखा। जलदाय विभाग द्वारा लीकेज को सही कर दिया गया था। कलेक्टर डॉ. सिंह ने लोगों से भी सफाई बनाए रखने में सहयोग करने की बात कही।
इसके बाद सामान्य चिकित्सालय के सामने तथा सवाई माधोपुर शहर में सीवरेज कार्य का भी निरीक्षण किया। यहां पर डॉ. सिंह ने सीवरेज कार्य के साथ ही रोड रीस्टोरेशन के कार्य को त्वरितता के साथ करने तथा लोगों को परेशानी एवं असुविधा नहीं हो, इसका ध्यान रखने के निर्देश दिए। इस अवसर पर जिला कलेक्टर ने शहर के नागरिकों से संवाद कर सफाई व्यवस्थाओं में सहयोग करने के लिए प्रेरित किया तथा पॉलिथीन व कचरे को नियत स्थान पर डालने की बात कही।
निरीक्षण के दौरान कलेक्टर डॉ. सिंह ने आरयूआईडीपी के अधिकारियों को सीवरेज के कार्य तथा तोड़ी गई सड़क की साथ के साथ मरम्मत समय पर पूरी करने के निर्देश दिए। जिला कलेक्टर ने आमजन से सीवरेज के कार्य की प्रगति के बारे में जानकारी प्राप्त की, वहीं लोगांे से सफाई व्यवस्था के संबंध में फीडबेक प्राप्त किया। कलेक्टर डॉ. सिंह ने नगर परिषद के अधिशासी अभियंता राकेश शर्मा को सफाई के लिए बेहतर प्रयास करने तथा लापरवाही करने वाले कार्मिकों को नोटिस देने एवं कार्रवाई करने के निर्देश दिए।
मुख्य बाजार में आरयूआईडीपी द्वारा किए जा रहे कार्य की सतत मानिटरिंग करने तथा रोड रीस्टोरेशन के कार्य को तत्परता से करवाने पर बाजार के लोगों ने कलेक्टर का साधुवाद भीद किया। निरीक्षण के दौरान जिला कलेक्टर ने शहर में नालियों की नियमित सफाई करवाने, कचरे के ढ़ेर को हटवाने एवं नालियो में जमा पॉलिथीन को हटवाने के निर्देश नगर परिषद के अधिशासी अभियंता को दिए। कलेक्टर ने नगर परिषद के अधिकारियों को प्रभावी योजना बनाकर सफाई व्यवस्था दुरस्त रखने एवं कार्य करने के निर्देश दिए।
इससे पहले जिला कलेक्टर डॉ. सिंह ने कलेक्ट्री परिसर में एडवोकेट्स के चैम्बरों के निकट  सफाई व्यवस्था का निरीक्षण किया तथा संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए।