राजस्थान में फरवरी 2021 तक आयोजित नहीं हुई सेना भर्ती (Army Recruitment) रैली तो होगा ये बड़ा नुकसान

Army Recruitment
Army Recruitment

नई दिल्ली. राजसमंद से सांसद दिया कुमारी ने राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को पत्र लिखकर राज्य में सेना भर्ती रैलियों के आयोजन की मंजूरी देने का अनुरोध किया है.

विभिन्न राज्यों में सेना में भर्ती के लिये रैलियों का आयोजन
दिया ने कहा कि सेना सूत्रों ने हाल ही में उन्हें अवगत कराया गया है कि पूरे देश में अनलॉक हो जाने के बाद विभिन्न राज्यों में सेना भर्ती (Army Recruitment) के लिये रैलियों का आयोजन करवाया जा रहा है हालांकि राजस्थान में अभी तक सेना भर्ती रैली के आयोजन की स्वीकृति नहीं दी गई है.

निर्देश
एक बयान में उन्होंने कहा कि राजस्थान के बेरोजगार युवाओं के साथ न्याय करते हुए जल्द से जल्द सेना भर्ती (Army Recruitment) रैलियां आयोजित करवाये जाने के निर्देश अधिकारियों को प्रदान करेंगे जिससे न सिर्फ बेरोजगार युवाओं को रोजगार मिलेगा बल्कि देश की सीमाओं को भी नये प्रहरी मिलेंगे.

 5000 नौजवानों को हर साल सेना भर्ती (Army Recruitment) रैलियों से नौकरी
राजपरिवार की सदस्य ने कहा कि लगभग 2.23 लाख नौजवान हर साल सेना रैलियों में भाग लेते है और लगभग 5000 नौजवानों को हर साल सेना भर्ती रैलियों से नौकरी मिलती है.

Read Also: Jaipur: एयरपोर्ट पर फिर पकड़ा 18 लाख रुपए का तस्करी का सोना, तार के रूप में लाया जा रहा था

भारतीय सेना के द्वारा हर राज्य को एक निश्चित कोटा
उन्होंने कहा कि भारतीय सेना के द्वारा हर राज्य को एक निश्चित कोटा दिया जाता है अगर वह राज्य भर्ती रैली नियत तिथि तक आयोजित नहीं कर पाता है तो यह कोटा दूसरे राज्य को स्थानान्तरित कर दिया जाता है.

Read Also: Kota: कोचिंग खुलवाने के लिये अब पद यात्रा का सहारा, सड़कों पर उतरे हजारों लोग

फरवरी 2021 तक भर्ती रैली आयोजित हो
उन्होंने आगे कहा कि राजस्थान को जो कोटा दिया गया है उसके अनुसार फरवरी 2021 तक भर्ती रैली आयोजित नहीं की जा सकी तो यह कोटा किसी दूसरे राज्य को स्थानान्तरित कर दिया जायेगा. जो कि राज्य के बेरोजगार युवाओं के साथ अन्याय होगा.

Download Badhti Kalam App Now & Subscribe My Youtube Channel