Kota: कोचिंग खुलवाने के लिये अब पद यात्रा का सहारा, सड़कों पर उतरे हजारों लोग

kota
kota

कोटा: कोचिंग सिटी Kota में बीते 9 महीने से कोचिंग संस्थाएं (Coaching institutes) बंद होने से बिगड़ रहे आर्थिक हालात से निजात दिलवाने की मांग को लेकर नये साल के मौके पर आज Kota के विभिन्न संगठन सड़कों पर उतरे. इन संगठनों ने कोचिंग संस्थानों को जल्द खोलने की मांग को लेकर विशाल पद यात्रा (Post travel) निकाली. ‘कोटा बचाओ संघर्ष समिति’ की ओर से लगातार कोरोना गाइडलाइन के मुताबिक दूसरे राज्यों की तर्ज पर कोचिंग शुरू करने की मांग की जा रही है.

इसी कड़ी में अपनी आवाज को बुलंद करने के लिये शुक्रवार को इस विशाल पदयात्रा का आयोजन किया गया. पदयात्रा इंदिरा विहार से खड़े गणेश जी मंदिर तक निकाली गई. इसमें कोटा

बचाओ संघर्ष समिति से जुड़े हॉस्टल्स एसोसिएशन, पीजी एसोसिएशन और निजी स्कूल एसोसिएशन सहित राजनीतिक एवं सामाजिक संगठनों के सदस्यों ने हिस्सा लिया.

Read Also: Delhi-Haryana, राजस्थान और UP में हाड़ कंपाने वाली ठंड

मंत्री धारीवाल ने दिया है आश्वासन
कोटा व्यापार महासंघ के महासचिव अशोक माहेश्वरी ने बताया कि कोचिंग पर निर्भर रहने वाले सभी लोगों के हालात खस्ताहाल हो गए हैं. अब अगर जल्द कोचिंग शुरू नहीं की गई तो कोटा में हालात बिगड़ जाएंगे. ऐसे में आज नए साल के मौके पर खड़े गणेश जी मंदिर पहुंचकर गणपति के दरबार में कोटा की खुशहाली की कामना की गई. वहीं हॉस्टल एसोसिएशन के अध्यक्ष राजकुमार अग्रवाल ने बताया कि लगातार सरकार से गुहार लगाई जा रही है लेकिन अब तक सार्थक नतीजे नहीं आए हैं. हालांकि नगरीय विकास मंत्री शांति धारीवाल ने आश्वासन दिया है कि अगले दो-तीन दिन में गाइडलाइन के मुताबिक कोचिंग खोलने के आदेश आ जाएंगे.
kota बंद जैसे कदम उठाने की तैयारी कर रही है संघर्ष समिति

Download Badhti Kalam App Now & Subscribe My Youtube Channel