Arrest:बिजली निगम का तकनीकी सहायक 28 हजार रूपए की रिश्वत लेते गिरफ्तार

Arrest
Arrest

कस्बे के सुभाष चौक सर्किल पर बुधवार सुबह भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो की टीम ने कार्रवाई कर परसा का बास में तकनीकी सहायक सुनील कुमार को ₹28000 रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया। एसीबी अलवर के डीएसपी सले मोहम्मद ने बताया कि ग्राम परसा का बास के परिवादी टेकचंद ने शिकायत दी थी कि उसके खेत पर 12-13 साल से कृषि कनेक्शन लगा हुआ है और उसी समय की डीपी लगी हुई थी।

टेकचंद ने बताया कि 8-10 दिन पहले तकनीकी सहायक सुनील कुमार उसके खेत पर आया कहा कि 25एचपी की डीपी लगी हुई है जो स्वीकृत भार के अनुसार ज्यादा है। इस पर जुर्माना लगेगा और इसे बदलना पड़ेगा। इस पर तकनीकी सहायक ने डीपी बदलने और जुर्माना राशि नहीं लगने की एवज में परिवादी से ₹30000 की रिश्वत मांगी थी। इस शिकायत का एसीबी ने 8 दिसंबर को सत्यापन करवाया।

जिस पर तकनीकी सहायक सुनील कुमार परिवादी के घर परसा का बास पर गया और ₹30000 की मांग की। सौदा ₹28000 में तय हुआ। आरोपी ने परिवादी से राशि लेने के लिए बुधवार को सुभाष चौक पर स्थान तय किया। आरोपी सुनील कुमार ने परिवादी टेकचंद से सुभाष चौक सर्किल पर 28000 रुपए की रिश्वत लेकर पेंट की जेब में रख लिए। जिस पर वहां पहले से मौजूद एसीबी की टीम ने उसे रंगे हाथों रिश्वत लेते गिरफ्तार कर लिया गया।

Read Also: IIT में प्रवेश के लिए Top-20 पर्सेन्टाइल और 75% अंक लाना नहीं होगा जरूरी