IIT में प्रवेश के लिए Top-20 पर्सेन्टाइल और 75% अंक लाना नहीं होगा जरूरी

iit
iit

देश की सबसे प्रतिष्ठित इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा JEE ADVANCE को लेकर गुरुवार को केन्द्रीय शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने महत्वपूर्ण घोषणाएं की। उन्होंने जेईई-एडवांस्ड की परीक्षा 3 जुलाई को आयोजित करने की बात कही। इस साल यह परीक्षा IIT Kharagpur आयोजित कराएगा। इसके साथ ही पिछले साल की तरह भी इस साल भी आईआईटी में प्रवेश के लिए आवश्यक 12वीं बोर्ड में 75% नंबर लाना या संबंधित बोर्ड की टॉप-20 पर्सेंटाइल में छूट दे दी है।

कॅरियर काउंसलिंग एक्सपर्ट अमित आहूजा ने बताया कि JEE प्रवेश में बोर्ड पात्रता में दी गई छूट से उन हजारों विद्यार्थियों को फायदा होगा जिनकी 12वीं बोर्ड में 75 एवं कैटेगरी अनुसार टॉप 20 पर्सेंटाइल पात्रता नहीं है। इस साल भी जेईई-एडवांस्ड देने के पात्र हैं। अब ये सभी विद्यार्थी जेईई-एडवांस्ड परीक्षा देकर आईआईटी में प्रवेश लेने के योग्य हैं।

हालांकि अभी तक JEE-MAINS 2021 के इंफॉर्मेशन बुलेटिन के अनुसार एनआईटी- ट्रिपलआईटी प्रवेश के लिए 12वीं बोर्ड पात्रता 75 प्रतिशत या कैटेगरी अनुसार टॉप-20 पर्सेंटाइल में आना अनिवार्य किया जा चुका है। इससे अब एनआईटी और IIT में भी प्रवेश बोर्ड पात्रता छूट दी जाएगी या नहीं, इसकी स्थिति पर असमंजस बनी हुई है। छात्रों का यह असमंजस दूर किया जाना जरूरी हो गया है।

आहूजा ने बताया कि IIT, NIT प्रवेश के लिए जोसा द्वारा गत 4 वर्षों से काउंसलिंग करवाई जा रही है और इस काउंसलिंग की बोर्ड पात्रता भाग लेने वाले सभी इंस्टीट्यूट्स के लिए समान रूप से लागू होती है। ऐसे में बोर्ड पात्रता अलग-अलग होने एक ही काउंसलिंग के माध्यम से दोनों तरह के संस्थानों में प्रवेश कैसे देना संभव होगा इस पर प्रश्नचिह्न लगेगा।