6 दिन से भूख हड़ताल पर Asha सहयोगिनियां, कल करेंगी रोड जाम

Asha
Asha

मानदेय बढ़ाने सहित विभिन्न मांगों को लेकर Asha सहयोगिनियों का पिछले 13 दिन से धरना और छठे दिन भूख हड़ताल जारी रही। ये महिलाएं ठंड और बारिश से बेपरवाह अपनी मांग के लिखित समझौते पर अडिग हैं। रविवार को तीन महिलाएं भूख हड़ताल पर रहीं। अपने आंदोलन को उग्र करते हुए 5 जनवरी को प्रदर्शनकारी महिलाएं रोड जाम करेंगी।

Asha सहयोगिनी यूनियन के बैनर तले चल रहे धरने का नेतृत्व कर रही यूनियन की प्रदेशाध्यक्ष कौशल्या ढाका ने कहा कि सरकार हमारी मांगें नहीं मान रही हैं। इसलिए मजबूर होकर हमें 5 जनवरी को रोड जाम करना पड़ रहा है। स्थिति यह है कि भरी ठंड में हमारी बहनें दिन-रात खुले आसमान के तले पिछले 13 दिन से धरने पर हैं लेकिन प्रशासन और सरकार हमारी कोई सुनवाई नहीं कर रही है। आज तो बारिश में हमारे ओढ़ने और बिछाने के सारे बिस्तर और कपड़े भी गीले हो गए हैं। गीले कपड़ों में ही हम रात गुजार रही हैं।

Download Badhti Kalam App Now & Subscribe My Youtube Channel