गंगापुर सिटी। राज्य स्तरीय प्रतिभा खोज परीक्षा के परिणाम घोषित होने पर डीएस अकेडमी के छात्र अतुल मंगल पुत्र देवेन्द्र मंगल ने सम्पूर्ण प्रदेश में नवां स्थान प्राप्त कर ऐतिहासिक उपलब्धि अर्जित की है। माध्यमिक शिक्षा बोर्ड राजस्थान की ओर से आयोजित राज्य स्तरीय प्रतिभा खोज परीक्षा के घोषित परिणाम में डीएस साईन्स अकेडमी के छात्र अतुल मंगल ने 91.11 प्रतिशत अंक प्राप्त कर विद्यालय व शहर का नाम गौरवान्वित किया है।
अकेडमी निदेशक उमेश शर्मा ने बताया कि आईआईटी जेईई के घोषित परिणामों में अभूतपूर्व सफलता के बाद एसटीएसई में भी अकेडमी के छात्रों का प्रदर्शन सराहनीय रहा है। छात्र अतुल मंगल ने अलावा छात्रा इशिता मंगल पुत्री अवनीश कुमार गुप्ता व तन्वी गोयल पुत्री अरविन्द कुमार गोयल का भी राज्य स्तरीय सूची में चयन किया गया है। इस सफलता पर निदेशक ने सभी विद्यार्थियों व उनके माता-पिता को बधाई दी।