सवाई माधोपुर। कोरोना वायरस के खतरे से निपटने के लिए जिला प्रशासन पूर्ण चौकस है। इसी कडी में जिला कलेक्टर डॉ. एस.पी. सिंह ने जिले के सभी निजी अस्पताल संचालकों को पूर्ण अलर्ट पर रहने के निर्देश दिए है।
इस बाबत जिला कलेक्टर ने गुरूवार को निजी अस्पताल संचालकों की बैठक भी ली है। इन सभी निजी अस्पतालों में सुसज्जित आईसोलेशन वार्ड स्थापित किये जाने हैं। निर्बाध ऑक्सीजन सप्लाई, वेन्टिलेटर, ह्युमिडिफायर, ईसीजी, लिफ्ट आदि सुविधाओं को दुरस्त रखने तथा इनकी नियमित जांच के निर्देश भी दिए गए हैं। निजी अस्पताल प्रबंधन को निर्देश दिए गए है कि चिकित्सक, पैरामेडिकल स्टाफ, अन्य बीमारियों से पीड़ित मरीज और उनके परिजनों को कोरोना वायरस से बचाव के लिए प्रारंभिक जानकारी उपलब्ध करवाये। जिला कलेक्टर ने इस कार्य में सहयोग के लिए इण्डियन मेडिकल एसोशिएसन एवं अन्य संगठनों के पदाधिकारियों से भी सहयोग की अपील की है तथा सीएमएचओ डॉ. तेजराम मीणा को समन्वय के निर्देश दिये हैं।