8 उचित मूल्य दुकानदारों के प्राधिकार पत्र निलम्बित, इनमें से 6 के खिलाफ एफआईआर

खबर की वीडियो देखने के लिए नीचे दी गई लिंक पर क्लिक करें-https://youtu.be/Wz6OlIrqOM8

दौसा जिले में खाद्य पदार्थों की कालाबाजारी की रोकथाम एवं आमजन को खाद्य पदार्थों की उपलब्धता सुनिश्चित करवाने के लिए रसद विभाग द्वारा सघन जांच अभियान चलाया गया है। जिला रसद अधिकारी प्रहलाद मीना ने बताया कि खाद्य सामग्री वितरण मे अनियमितता पाए जाने पर 8 उचित मूल्य दुकानदारों के खिलाफ कार्रवाही करते हुये प्राधिकार-पत्र निलम्बित करने के साथ ही 6 के खिलाफ एफआईआर दर्ज करवाई गई है। इसमें मुकेश कुमार जांगिड़ कालवान सिकराय द्वारा 400 क्विंटल गेहूं का गबन तथा ओटीपी से वितरण में अनियमितता तथा जगदीश मीना कालवान सिकराय 201 क्विंटल गेहूं का गबन करने पर, मुकेश मीना कालाखो अम्बाड़़ी सिकराय द्वारा 333 क्विंटल गेहूं का गबन तथा ओटीपी से वितरण में अनियमितता करने पर व धर्मपाल मीना थूमड़ी नांगल राजावतान 286 क्विंटल गेहूं का ग़बन करने पर तथा उचित मूल्य दुकानदार रामजीलाल मीना कोलीवाड़ा तहसील रामगढ़ पचवारा द्वारा 35 क्विंटल गेंहू का गबन करने व ओटीपी से वितरण में गडबडी करने पर तथा उचित मूल्य दुकानदार कलूवास बजरंग लाल मीना द्वारा 298 क्विंटल गेंहू का गबन करने व ओटीपी से वितरण में गडबडी करने पर एफआईआर दर्ज करवाई गई है।
उन्होने बताया कि इसी प्रकार खाद्य सामग्री वितरण में अनियमितता करने पर उचित मूल्य दुकानदार नंदकिशोर शर्मा जटवाड़ा, महवा तथा आराम सिंह गुर्जर बड़ागांव महवा व अपना घर बचत समिति हेमल्यावाला का प्राधिकार पत्र निलंबित किया गया है।