बजरंग दल कार्यकर्ताओं ने किया प्रदर्शन, राष्ट्रपति को भेजा ज्ञापन

गंगापुरसिटी। बांग्लादेश में अल्पसंख्यक हिन्दूओं पर हमले व आतंकवाद के विरोध में बजरंग दल व विहिप कार्यकर्ताओं ने बुधवार को मिनी सचिवालय के बाहर प्रदर्शन किया। साथ ही आतंकवाद को पुतला दहन कर राष्ट्रपति को ज्ञापन भेजा। उपखंड अधिकारी कार्यालय के माध्यम से भेजे गए ज्ञापन में जिला संयोजक सुरेश गुर्जर, विभाग सम्पर्क प्रमुख भानु पारीक, विभाग सत्संग प्रमुख अमृत बाबा, जिला मंत्री मदनमोहन गुप्ता, बिट्टू खेडापति आदि ने बताया है कि बांग्लादेश में अल्पसंख्यक हिन्दू-सिखों पर अत्याचार का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। धार्मिक स्थलों को निशाना बनाया जा रहा है। दुर्गा पूजा के दौरान बांग्लादेश में कई जिलों में हिंसा की घटनाएं हुई है। आरोप है कि इसके बाद भी बांग्लादेश की सरकार आंख मूंद कर बैठी है। बांग्लादेश सरकार से कड़े कदम उठाने की मांग की है। साथ ही ज्ञापन में राष्ट्रपति से पीडि़त अल्पसंख्यक हिन्दूओं को न्याय व सुरक्षा दिलाने, नुकसान का उचित मुआवजा, आक्रमणकारियों को कठोर सजा दिलाने की मांग की है। इस मौके पर जिला गौरक्षा प्रमुख सौदान सिंह, जिला सह संयोजक राकेश बजरंगी, धर्मसिंह सैनी, राजेन्द्र मीना, दीपू चौबे, सुरेश बैरवा, छोटेलाल, योगेन्द्र सिंह, रिंकू सिंह, हरिप्रसाद आदि मौजूद थे।