उत्साह से किया रक्तदान, महर्षि वाल्मीकि जन्म उत्सव

गंगापुरसिटी। महर्षि वाल्मीकि जन्म उत्सव के मौके पर बुधवार को रक्तदान महा कल्याण समिति एवं युवा टीम गंगापुरसिटी की ओर से वाल्मीकि पार्षदगण के संयोजन में स्वैच्छिक रक्तदान शिविर आयोजित हुआ। राजकीय चिकित्सालय के ब्लड बैंक में आयोजित शिविर में रक्तदान के प्रति उत्साह देखने को मिला। मुख्य अतिथि के रूप में अतिरिक्त जिला कलक्टर नवरत्न कोली, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुरेश कुमार खींची, उपखंड अधिकारी अनिल चौधरी, प्रमुख चिकित्सा अधिकारी डॉ. दिनेश गुप्ता, ब्लड बैंक प्रभारी डॉ. विजेन्द्र गुप्ता, देहात कांगे्रस अध्यक्ष मुकेश शर्मा, पार्षद कृष्ण कुमार गोयल, कैलाश मीना, सुरेन्द्र विजयवर्गीय मौजूद थे। अतिथियों ने महर्षि वाल्मीकि के चित्र के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित कर व पुष्प अर्पित कर शिविर की शुरूआत की। वाल्मीकि समाज के पार्षद उर्मिला धामोनिया, सीमा वाल्मीकि, सोनम वाल्मीकि, सुनीता वाल्मीकि व बबलू वाल्मीकि की ओर से रक्तदाताओं को उपहार स्वरूप बैग प्रदान कर सम्मानित किया गया। इस दौरान विधायक रामकेश मीना ने दूरभाष पर आयोजनकर्ताओं व समाज के नागरिकों को शुभकामनाएं दी। साथ ही मानवता की सेवा के शिविर आयोजन करने पर धन्यवाद दिया।

पूर्व पार्षद सतीश धामोनिया ने बताया कि यह शिविर सर्व समाज में सद्भावना का संदेश देने व वाल्मीकि समाज के युवाओं को रक्तदान के प्रति जागरुक करने के लिए आयोजित किया गया। युवा टीम संस्थापक पवन मीणा ने बताया कि वर्तमान में समिति द्वारा मौसमी बीमारियों के कारण आ रही रक्त की कमी को पूरा करने का भरसक प्रयास किया जा रहा है। इस मौके पर समिति के अध्यक्ष अभिषेक रणवा, कार्यकारी अध्यक्ष विजेंद्र गुर्जर, राजकुमार मीणा, पिंटू बरौली, बादल वाल्मीकि, रोहित वाल्मीकि, रोहित सिरसिया, टीम संरक्षक नेतराम बैरवा, राकेश छान, बृजभूषण मीणा खंडीप, पार्षद सुशीला बैरवा, महबूब, मुबारिक, अकीब खान, रामदास मीणा, अभिषेक जोड़ली, सोनू मीणा, लाला मीणा, उप सरपंच जमना लाल बैरवा, रोहित आदि मौजूद थे।