निवाई (विकास सैन)। बैंक ऑफ बड़ौदा जयपुर रोड़, निवाई के एटीएम में रविवार शाम अचानक आग लग गई। आग की लपटें इतनी तेज थी कि आसपास के लोग भाग छूटे। आग लगने से पूरे शहर में हड़कंप मच गया।
सूचना मिलने पर नगर पालिका की दमकल गाड़ी मौके पर पहुंची। दमकल ने आग पर काबू पा लिया। वहीं पुलिस थानाधिकारी नरेन्द्र मीना भी मौके पर पहुंच गए। कुछ देर बाद बैंक कर्मचारी भी मौके पर पहुंच गए। बैंक कर्मचारियों का कहना है कि संभवतया आग शॉर्ट सर्किट की वजह से लगी है।