सुबह बनके
जगाती है
सबको
चिडिय़ा सी
चहकती
फुलबारी सी
महकती
फिर दोपहर
बन जाती
सबको भोजन
खिलाती
फिर स्वयं खाती
ढ़लती दोपहरी
की तरह
बिन जिऱह
बन जाती सांझ
करती स्वागत
अपने काम से
आने वालों का
केवल मुस्कराकर
सबको खिलाकर
फिर कुछ पाकर
बन जाती निशा
बुझ जाती
दिये की भाँति
फिर बनने के लिए
अगली सुबह…
व्यग्र पाण्डे
गंगापुर सिटी, जिला-सवाई माधोपुर