कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक रहे गंगापुर एवं बरनाला के दौरे पर, गंगापुर एवं बामनवास विधायक के साथ लिया व्यवस्थाओं का जायजा

बामनवास के बरनाला में जायजा लेेकर निर्देश देते कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक।
बामनवास के बरनाला में जायजा लेेकर निर्देश देते कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक।
गंगापुर के मिनी सचिवालय में विधायक गंगापुर एवं अन्य अधिकारियों के साथ चर्चा करते कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक।

सवाई माधोपुर। जिला कलेक्टर नन्नूमल पहाडिया एवं पुलिस अधीक्षक सुधीर चौधरी ने सोमवार को गंगापुर एवं बरनाला पहुंचकर कोरोना वायरस के संक्रमण का प्रसार रोकने तथा लोगों को आवश्यक वस्तुओं की उपलब्धता रहे इसके लिए की गई व्यवस्थाओं का जायजा लिया। उन्होंने बरनाला में बामनवास विधायक इंद्रा मीना एवं गंगापुर में विधायक रामकेश मीना के साथ चर्चा कर लोगों को घरों में रहने तथा आवश्यक वस्तुओं की उपलब्धता के संबंध में संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए।
कलेक्टर पहाडिया ने बरनाला के एकलव्य आवासीय विद्यालय में बनाए गए क्वारंटीन सेंटर की व्यवस्थाएं देखी। विधायक इन्द्रा मीना के साथ चर्चा कर अधिकारियों को निर्देश दिए। इसके बाद कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक गंगापुर सिटी पहुंचे। यहां नगर परिषद क्षेत्र में जीरो मोबिलिटी की घोषित निषेधाज्ञा के संबंध में अधिकारियों को निर्देश दिए। कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक ने मिनी सचिवालय में विधायक रामकेश मीना की उपस्थिति में व्यापार मंडल एवं किराना व्यापारियों के साथ चर्चा कर लोगों को आवश्यक वस्तुओं की डोर टू डोर सप्लाई करवाने के संबंध में निर्देश दिए। कलेक्टर ने नगरीय क्षेत्र गंगापुर एवं बामनवास के बामनवास पट्टी कलां, गढी सुमेल एवं सुकार क्षेत्र में लागू की गई जीरो निषेधाज्ञा के संबंध में अधिकारियों से फीडबेक प्राप्त किया तथा चिकित्सा अधिकारियों से जानकारी ली। कोरोना पॉजिटिव मिले व्यक्तियो के संपर्क में आए लोगों की ट्रेसिंग एवं उनके सेंपल लेकर जांच के लिए भिजवाने के संबंध में निर्देश दिए। इस मौके पर एडीएम गंगापुर, एसडीएम गंगापुर भी उपस्थित थे।