
घर-घर आपूर्ति नहीं कर फल-सब्जी मण्डी में ही खड़ी कर दी पिकटअप
गंगापुर सिटी। कोरोना वायरस की माहमारी से परेशान लोगों को फल-सब्जी विक्रेता भी निर्धारित दरों से अधिक राशि वसूल कर आर्थिक रूप से प्रताडि़त कर रहे हैं। इतना ही नहीं पिकअप को फल-सब्जी मण्डी के अंदर खड़ी कर फल-सब्जी बैच रहे हैं। इन गाडियों के मण्डी में खड़ी होने से अधिक भीड़ एकत्रित हो रही है और सोशल डिस्टेंसिंग की कोई पालना नहीं हो रही।
मंगलवार सुबह मण्डी में व मण्डी के बाहर पिकअप खड़ी कर फल-सब्जी बैच रहे हैं। जबकि इन पिकअप को शहर के निर्धारित वार्डों में पहुंचकर फल-सब्जी घर-घर विक्रय करनी थी। लेकिन इन्होंने नियमों को उल्लंघन करते हुए फल-सब्जी की बिक्री की। इतना ही नहीं सोशल डिस्टेंसिंग की खुलकर धज्जियां उडाई। इन पिकअप वालों को मण्डी समिति की ओर से निर्धारित दर की सूची दी हुई है, इसके बावजूद ग्राहकों से फल व सब्जी की अधिक राशि वसूल रहे हैं। जब बढ़ती कलम को इस बारे में सूचना मिली तो वहां जाकर पड़ताल की तो पता लगा कि वाकई निर्धारित दर से अधिक राशि पर सब्जी व फल बैच रहे हैं। नींबू की निर्धारित दर 60 रुपए किलो है जो 80 रुपए में बैच रहे हैं। इसी प्रकार आम की 64 रुपए निर्धारित दर की हुई है, वह 70 रुपए किलो में बैचे गए। इसी प्रकार भिण्डी की दर 20 रुपए निर्धारित की हुई है, जो 30 से 40 रुपए किलो में बेची गई। सफेद प्याज 16 की जगह 20 रुपए, टमाटर भी 20 की जगह 25 रुपए, लोकी 10 की जगह 15 रुपए में बेची गई। इस प्रकार अन्य सब्जियों में भी अधिक राशि वसूली गई।
जबकि मंगलवार की दरें इस प्रकार थी- आलू-25 रुपए, प्याज सफेद- 16 रुपए, प्याज लाल-20 रुपए, लहसुन-100 रुपए, अदरक- 80 रुपए, टमाटर- 20 रुपए, हरी मिर्च- 20 रुपए, खीरा- 20 रुपए, लौकी- 10 रुपए, करेला- 20 रुपए, नींबू- 60 रुपए, टिण्डे- 15 रुपए, भिण्डी- 20 रुपए, कद्दू – 10 रुपए, धनिया- 20 रुपए, ग्वारफली- 30 रुपए, केला- 25 रुपए, आम- 64 रुपए, संतरा- 50 रुपए, चीकू- 50 रुपए, पपीता- 40 रुपए, अंगूर लम्बा- 60 रुपए, अंगूर गोल- 50, मौसमी- 40 रुपए, तरबूज- 10 रुपए, खरबूजा- 20 रुपए, पाइनेप्पल- 40 रुपए, वील- 40 रुपए, सेव- 80, अनार- 80 रुपए, केरी- 40 रुपए किलो।