सवाई माधोपुर। पंचायत समिति चौथ का बरवाड़ा के डिडायच से सुरेली स्टेशन की तरफ जाने वाले रास्ते पर खेत वाले द्वारा तारबंदी करके किये अतिक्रमण को एसडीएम चौथ का बरवाड़ा ने जेसीबी की मदद से ध्वस्त करवाया गया। एसडीएम चौथ का बरवाड़ा दामोदर सिंह गुर्जर ने बताया कि इस मार्ग पर मई 2019 में प्रशासन द्वारा अतिक्रमण हटाया गया था, लेकिन खेत वाले द्वारा दुबारा अतिक्रमण कर लिया गया। संपर्र्क पोर्टल पर इसकी शिकायत भी दर्ज की गई थी। एसडीएम ने मामले को गंभीरता से लेते हुए नायब तहसीलदारए ग्राम विकास विकास अधिकारी तथा पुलिस जाब्ते की मौजूदगी में जेसीबी से अतिक्रमण को हटवाया तथा अतिक्रमी को दोबारा अतिक्रमण नहीं करने के लिए पाबंद भी किया। एसडीएम ने आसपास के लोगों को भी अतिक्रमण नहीं करने की हिदायत दी।