IPL प्लेऑफ और फाइनल का कार्यक्रम BCCI ने किया जारी, ये रहेगा समय और स्थान

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआइ) ने रविवार को आइपीएल के प्लेऑफ और फाइनल का कार्यक्रम जारी कर दिया है। टूर्नामेंट का पहला क्वालीफायर पांच नवंबर को दुबई में खेला जाएगा, जबकि दूसरा क्वालीफायर आठ नवंबर को अबूधाबी में होगा। इस बीच एलिमिनेटर छह नवंबर को अबूधाबी में खेला जाएगा। टूर्नामेंट का फाइनल मैच 10 नवंबर को पहले ही निर्धारित कर दिया गया था। यह मैच दुबई में होगा। सभी मैच भारतीय समयानुसार 7ः30 बजे से खेले जाएंगे। बीसीसीआइ ने इसके अलावा महिला टी-20 चैलेंज का कार्यक्रम भी जारी किया है। इसके चार मैच चार, पांच, सात और नौ नवंबर को शारजाह में खेले जाएंगे। मालूम हो कि इसमें तीन टीमें सुपरनोवाज, ट्रेलब्लेजर्स और वेलोसिटी हिस्सा लेंगी। इनके कप्तान क्रमशः हरमनप्रीत कौर, स्मृति मंधाना और मिताली राज हैं। इसमें भारत के अलावा इंग्लैंड, दक्षिण अफ्रीका, श्रीलंका, वेस्टइंडीज, बांग्लादेश और न्यूजीलैंड की क्रिकेटर हिस्सा होंगी।

डाउनलोड करें बढ़ती कलम एप और खबरों से रहें अपडेट

https://play.google.com/store/apps/details?id=com.badhtikalam.badhtikalam