गंगापुरसिटी। विद्युत निगम की ओर से 20 अगस्त को मोहर्रम का अवकाश होने के कारण 20 अगस्त को अंतिम तिथि वाले बिलों को जमा कराने की तिथि आगे बढ़ा दी है। सहायक अभियंता (अ प्रथम) सतीशचंद ने बताया कि जिन उपभोक्ताओं की विद्युत बिल जमा कराने की अंतिम तिथि 20 अगस्त है, उसे बढ़ा कर २३ अगस्त कर दिया गया है। ऐसे उपभोक्ता अपने विद्युत बिलों का भुगतान बिना पेनल्टी के 23 अगस्त तक जमा करा सकते हैं।
Related Articles
राजस्थान न्यूज
पूर्व विधायक ने कहा- पेट्रोल व डीजल पर राज्य सरकार द्वारा वैट बढ़ाये जाने से बढ़े दाम
गंगापुर सिटी। वर्तमान में पेट्रोल व डीजल के बढ़ते दामों के कारण आमजन निश्चित रूप से आर्थिक रूप से अपने आपको कमजोर महसूस कर रहा है। इस विषय में पूर्व विधायक मानसिंह गुर्जर ने कहा […]
धर्म/ज्योतिष
ईद पर व्यवस्थाओं को सुधारे के लिए सौंपा
ईद पर बिजली-पानी की माकूल रखे व्यवस्था-मुस्लिमजनों ने ज्ञापन सौंप उठाई मांगगंगापुर सिटी के मुस्लिम समाज के नागरिकों ने ईद के मौके पर बिजली-पानी की माकूल व्यवस्था किए जाने की मांग की है। मुस्लिमजनों ने […]
धर्म/ज्योतिष
धर्म-कर्म: श्रावण के प्रत्येक सोमवार को होगा शिवजी का जलाभिषेक
गंगापुरसिटी। विधानसभा क्षेकत्र के नागरिकों की खुशहाली व वैभव के लिए भाजपा की ओर से श्रावण मास के प्रत्येक सोमवार को शिवजी का जलाभिषेक व सहस्त्रघट कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। भाजपा शहर मंडल प्रवक्ता धनेश […]
