भाजपा पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता सहकार एवं रोजगार उत्सव जयपुर के लिए रवाना

जयपुर में भाजपाई, आमजन सहकार एवं रोजगार उत्सव के दौरान केंद्रीय सहकारिता मंत्री शाह का प्राप्त करेंगे मार्गदर्शन
गंगापुर सिटी।
प्रदेश के दादिया ग्राम जयपुर में आयोजित होने वाले सहकार एवं रोजगार उत्सव मेले का आयोजन देश के गृहमंत्री एवं केंद्रीय सहकारिता मंत्री अमित शाह के मुख्य आतिथ्य में संपन्न होगा।
भाजपा जिला सह मीडिया प्रभारी धनेश शर्मा ने बताया कि भारतीय जनता पार्टी गंगापुर सिटी के समस्त पदाधिकारी, कार्यकर्ता एवं सहकारी समितियों के पदाधिकारी, सदस्य, भाजपा जिलाध्यक्ष मानसिंह गुर्जर के नेतृत्व में गुरुवार सुबह 8 बजे जयपुर बाईपास से रवाना हुए।
इस मौके पर भाजपा जिलाध्यक्ष गुर्जर ने कहा कि केंद्रीय सहकारिता मंत्री शाह द्वारा कार्यक्रम में सहकारी समितियों को विभिन्न योजनाओं के माध्यम से पात्र आमजन को लाभान्वित किया जाएगा, साथ ही अनेक भव्य लोकार्पण, शिलान्यास किए जाएंगे। इस दौरान राजस्थान प्रदेश के मुख्यमंत्री सहित राजस्थान प्रदेश के अनेक मंत्री, पदाधिकारी, सैकड़ो की संख्या में कार्यकर्ता केंद्रीय सहकारिता मंत्री के संदेश को सुनेंगे। जयपुर सहकार एवं रोजगार उत्सव के लिए रवाना होते समय जिला महामंत्री विनोद अटल, जिला मोर्चा संयोजक जमनालाल वैष्णव, रामभरोसी वैष्णव, जिला उपाध्यक्ष दीपक सिंघल, सभापति शिवरतन अग्रवाल, जिला आईटी संयोजक नितेश मोदी, रवि गुर्जर, मनीष सिराधना, नमो गुर्जर सहित सैकड़ों की संख्या में अनेक भाजपा पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहे।