गंगापुरसिटी। नगर परिषद में शुक्रवार को नव मनोनीत पार्षदों का शपथ ग्रहण समारोह आयोजित हुआ। उपखंड अधिकारी अनिल चौधरी ने मनोनीत पार्षद वीरेन्द्र कुमार, रविकांत मिश्रा, विकेश खंडेलवाल, डॉ. जुम्मा खान, सुशीला देवी, रामकेश सैनी, अरविन्द मीना, सुश्री सीमा को पद एवं गोपनीयता सहित स्वच्छता की शपथ ग्रहण कराई। इस दौरान विधायक रामकेश मीना सहित मनोनीत पार्षदों व अन्य पार्षदों का माला व साफा पहना कर आयुक्त दीपक चौहान ने स्वागत किया। मनोनीत पार्षदों ने मनोनयन किए जाने पर विधायक मीना का आभार जताया। इस मौके पर मनोनीत पार्षद वीरेन्द्र कुमार ने कहा कि विधायक ने गंगापुरसिटी के अस्पताल को जिला अस्पताल में क्रमोन्नत कराने के साथ विकास के नए आयाम स्थापित किए हैं। उन्होंने नगर परिषद में सदस्य मनोनीत कराने पर विधायक को आश्वस्त किया कि वे शहर के विकास और जनता के विश्वास पर खरा उतरेंगे। विधायक मीना ने कहा कि गंगापुरसिटी का चहुंमुखी विकास कराने का हरसंभव प्रयास रहेगा। साथ ही कहा कि आगामी दिनों में राज्य सरकार की ओर से प्रशासन शहरों के संग अभियान के तहत अधिकाधिक संख्या में पट्टे देने का कार्य किया जाएगा। नागरिकों को इस अभियान का लाभ उठाना चाहिए। आयुक्त चौहान ने आभार व्यक्त किया।
इस मौके पर पार्षद कृष्ण कुमार गोयल, फिरोज खान, महबूब खान, आकिब खान, मुबारिक, मुकेश देहात, अब्दुल बहाव, पूर्व पार्षद सतीश धामोनिया, इतवारीलाल, बुधराम मीना सहित नगर परिषद कार्यालय सहायक मनमोहन दुबे, कनिष्ठ अभियंता विकास मीना, रामनिवास मीना, कनिष्ठ लेखाकार अरविन्द गुप्ता, जयन्त दीक्षित, धर्मेन्द्र गुप्ता, स्टोर कीपर अशोक वर्मा, राजेश मीना, रामप्रकाश मीना, दीपक गुप्ता, मिथुन सिंह, इकरामुद्दीन खान, सुलेमान, जितेन्द्र गुर्जर, राजेश शर्मा, पवन सोनवाल, देवेन्द्र चौधरी, दुर्गेश सैन आदि मौजूद थे।