कांग्रेस प्रत्याशियों की बैठक: विकास के लिए कडी से कडी जोड़ें- विधायक

गंगापुरसिटी। देवी स्टोर चौराहा स्थित कांगे्रस कार्यालय पर शुक्रवार को जिला परिषद व पंचायत समिति सदस्य चुनाव के कांग्रेस प्रत्याशियों की बैठक हुई। ब्लॉक कांगे्रस कमेटी देहात अध्यक्ष मुकेश शर्मा की अध्यक्षता में हुई बैठक में मुख्य अतिथि विधायक रामकेश मीना ने कहा कि प्रदेश में कांगे्रस के पति रूझान है। सभी प्रत्याशी अपने क्षेत्रों में सघन जनसम्पर्क कर कांगे्रस के पक्ष में मतदान करने की अपील करें। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री ने गंगापुरसिटी क्षेत्र के लिए एतिहासिक विकास कार्य किए है। इससे ग्रामीण क्षेत्र में चहुंमुखी विकास होगा। बिजली, पानी, शिक्षा व चिकित्सा के क्षेत्र में कई एतिहासिक कार्य किए हैं। पिछले कार्यकाल में भी कई विकास कार्य कराए गए। विकास को आगे बढ़ाने के लिए कडी से कडी जोड कर प्रधान व जिला प्रमुख कांगे्रस का बनाना है। केन्द्र की भाजपा सरकार आठ माह से चल रहे किसान आंदोलन पर किसी प्रकार का निर्णय नहीं ले पाई है। साथ ही हठधर्मिता दिखाते हुए किसानों से बात भी नहीं कर रही है। भाजपा के लोग जुमलेबाजी करते है, जबकि धरातल पर कोई विकास कार्य नजर नहीं आता है।
ब्लॉक अध्यक्ष शर्मा ने कहा कि विधायक मीना के प्रयासों से मुख्यमंत्री ने क्षेत्र को बड़ी सौगाते दी है। इनमें गंगापुरसिटी के राजकीय अस्पताल को जिला अस्पताल में क्रमोन्नत कर 300 बैड का करने, ट्रोमा सेन्टर, सीटी स्कैन मशीन एवं राजकीय अस्पताल के भवन का भव्य निर्माण होने से स्वास्थ्य सुविधाओं में विस्तार होगा। गंगापुर नगरपरिषद क्षेत्र में 20 किमी के परिक्षेत्र में उच्च गुणवत्ता से सीसी रोड़ का निर्माण कार्यकारी एजेन्सी पीडब्ल्यूडी द्वारा किया जाएगा। ग्रामीण क्षेत्रों में भी अच्छी गुणवत्ता की सड़कें स्वीकृत हो चुकी है। विधायक के प्रयासों से डिबस्या बाईपास से कोड्या की बगीची तक बाया पीलौदा जिला रोड़ एमडीआर के तहत करोड़ों रूपयों को बजट दिलाकर स्वीकृत कराया है। प्रत्येक गांव व ढाणी तक घर-घर नल कनेशन से जोड़कर शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराया जाएगा। इस मौके पर वरिष्ठ कार्यकर्ता, जिला परिषद एवं पंचायत समिति चुनाव के कांग्रेस प्रत्याशी एवं ग्रामीण उपस्थित थे।