गंगापुरसिटी। कोविड स्वास्थ्य सहायक भर्ती में चयनितों ने शुक्रवार को विधायक रामकेश मीना व उपखंड अधिकारी अनिल चौधरी के माध्यम से भेजे गए ज्ञापन में भर्ती की चयन सूची स्थगित करने पर आपत्ति जताते हुए चयनित अभ्यर्थियों की पदस्थापना व कार्यभार सूची जारी कराने की मांग की है। हरिओम, सुरेश, रवि मीना, विजेन्द्र गुर्जर, शिवसिंह गुर्जर, इकबाल, अब्दुल, नीरज आदि ने ज्ञापन में बताया है कि मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी सवाई माधोपुर के आदेश क्रमांक कोविड सहायक 2021/481 की अनुपालना में कोविड स्वास्थ्य सहायकों के पद पर चयनित अभ्यर्थियों की वर्गवार व मैरिट के आधार पर 19 जुलाई 2021 को चयनित 604 अभ्यर्थियों की सूची जारी की गई। इसके बाद अभ्यर्थियों को मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी कार्यालय के अनुसार 20 जुलाई 2021 से 27 जुलाई 2021 तक कार्यग्रहण करने के आदेश जारी किए गए थे। इसकी पालना में अभ्यर्थियों ने 27 जुलाई तक कार्यग्रहण किया, लेकिन अभी तक पदस्थापना सूची जारी नहीं की गई है। सूची जारी नहीं करने पर आंदोलन को विवश होना पडेगा।
Related Articles
कोरोना ने बढ़ाई टेंशन! एक माह में 52 प्रतिशत केस बढ़े, क्या कह रहा डब्ल्यूएचओ?
December 24, 2023
badhtikalam
Government, कोरोना, टॉप न्यूज, ताजा खबरें, राजस्थान न्यूज, स्वास्थ्य
0
कोरोना ने बढ़ाई टेंशन नई दिल्ली। कोरोना ने अपने पेर पसारने शुरू कर दिए हैं। इसके लिए सतर्कता बहुत जरुरी है। केन्द्र सरकार के साथ-साथ राजस्थान सरकार ने एहतियात बरतनी शुरू कर दी है। इसके […]
‘सरकार लाठी-गोली भी चलाएगी तो जनता पीछे नहीं हटेगी’
दमनात्मक कार्रवाई से आवाज दबाने का प्रयास, भाजपा ने की समस्याओं की समीक्षागंगापुरसिटी। क्षेत्र की समस्याओं को लेकर भाजपा के वरिष्ठ कार्यकर्ताओं की गुरुवार को समीक्षा बैठक हुई। इस दौरान बताया कि पेयजल, बिजली, सड़क, […]
अग्रसेन जयन्ती महोत्सव की छाई खुशी, आमसभा सहित विभिन्न कार्यक्रम हुए आयोजित
गंगापुरसिटी। अग्रवाल समाज गंगापुरसिटी की ओर से 7 अक्टूबर को अग्रसेन जयंती महोत्सव धूमधाम से मनाया गया। सुबह 5.30 बजे श्रीबद्रीनाथ जी के मंदिर से प्रभात फेरी रवाना हुई। बालाजी चौक, प्रमुख बाजार, पुरानी अनाज […]