भाजपाइयों ने निकाला हल्ला बोल मार्च

एडीएम के माध्यम से राज्यपाल को भेजा मांगों का ज्ञापन
बिजली, पानी सड़कों की उठाई समस्याएं

गंगापुरसिटी। भाजपा प्रदेश संगठन के आह्वान पर गुरुवार को भाजपा कार्यकर्ताओं की ओर से क्षेत्र की बिजली-पानी सहित अन्य समस्याओं के समाधान की मांग को लेकर हल्ला बोल मार्च निकाला गया। साथ ही मांगों को लेकर राज्यपाल के नाम एडीएम नवरत्न कोली को ज्ञापन सौंपा। इससे पहले सुबह 10 बजे पार्टी कार्यकर्ता पुरानी अनाज मंडी स्थित सीतारामजी मंदिर में एकत्र हुए। यहां से पूर्व विधायक मानसिंह गुर्जर, नगर परिषद सभापति शिवरतन अग्रवाल सहित पार्टी कार्यकर्ता जुलूस के रूप में रवाना हुए। इस दौरान कार्यकर्ता हाथ में पार्टी का ध्वज लेकर राज्य सरकार के खिलाफ नारे लगाते हुए चल रहे थे। जुलूस में शामिल कार्यकर्ता व्यापार मंडल हॉस्पिटल, कोतवाली थाना होते हुए मिनी सचिवालय पहुंचे और मांगों के समर्थन में प्रदर्शन किया। इसके बाद राज्यपाल के नाम ज्ञापन एडीएम नवरत्न कोली को सौंपा।

ज्ञापन में बताया गया है कि क्षेत्र की जनता पेयजल समस्या से त्रस्त है। गंगापुरसिटी-नादौती चम्बल परियोजना के आवश्यक बजट स्वीकृत कराने, बिजली कटौती से नागरिक परेशान है। वीसीआर के नाम पर गरीबों को परेशान किया जा रहा है। किसानों को डीएपी खाद उपलब्ध कराने, बेमौसम बारिश से सरसो बुबाई के खराबे को गिरदावरी में शामिल करने, ग्रामीण व शहरी सड़कों की दशा सुधारने के लिए विशेष बजट स्वीकृत करने की मांग की गई है। इसके अलावा बढ़ती चोरियों पर लगाम लगाने, सरकारी जमीनों को अतिक्रमण से मुक्त कराने, चिकित्सा व्यवस्था में सुधार कराने, अमृत योजना व एलएण्डटी के कार्यों में कथित भ्रष्टाचार की जांच कराने, प्रधानमंत्री आवास योजना से 1100 लोगों के नाम काटने की जांच कराने, पंचायत समिति के कार्यों की एसीबी से जांच कराने, पंचायत सहायकों को दीपावली बोनस देने व थानों में पूजा घर नहीं बनाने के आदेश को बापस लेने की मांग की है। इस दौरान जिला महामंत्री मनोज बंसल, शहर मंडल अध्यक्ष गिरधारी सोनी, महामंत्री मिथलेश व्यास, तलावडा मंडल अध्यक्ष पुखराज सलेमपुर, ग्रामीण मंडल अध्यक्ष सवाई सिंह, उप सभापति वीरू पुजारी, एडवोकेट नवीन शर्मा, रामसिंह खटाना, धनेश शर्मा, उदयसिंह गुर्जर, जमनालाल वैष्णव, आर. सी. गुर्जर, नमोनारायण गुर्जर, मनीष सिराधना, पार्षद गोविन्द पाराशर, धनसिंह गुर्जर, महेश कटारिया, पार्षद रवि गोठवाल, गोपाल धामोनिया, कमलेश महावर, हरिओम पटेल, उप प्रधान पुष्कर जाट, जगदीश मीना, बत्तीलाल गुर्जर, मोहन ठेकेदार, नरसी गुर्जर, नितेश शर्मा, एडवोकेट घनश्याम सिंह, गोपाल गर्ग, योगेन्द्र शर्मा आदि मौजूद थे।

ताजा खबरों से अपडेट रहने के लिए देखें…WEBSITE LINK: http://badhtikalam.com/