सवाई माधोपुर। समाज कल्याण सप्ताह के पहले दिन गुरूवार को रूकमणी वृद्धाआश्रम रीको एरिया खेरदा में वृद्ध कल्याण दिवस मनाया गया।
सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के सहायक निदेशक कालूराम मीना ने बापू की तस्वीर पर माल्यार्पण किया एवं उपस्थित वृद्धजनों को कम्बल वितरित किये। वृद्धजनों से संबंधित सामाजिक सुरक्षा योजनाओं की जानकारी दी । उन्होंने सभी वृद्धजनों को कोरोना से जागरूक रहने, मास्क लगाने, सोशल डिस्टेंसिंग की पालना करने व साबुन से बार-बार हाथ धोने की हिदायत दी।