हनुमानगढ़। हनुमानगढ़ जिला क्लब के पास चाय की दुकान में रविवार को एक गैस सिलेंडर फटने से दो बाइक और साइकिल क्षतिग्रस्त हो गई। ब्लास्ट से चाय वाले की दुकान के भी परखच्चे उड़ गए। हादसे में चाय की दुकान वाला बाल-बाल बच गया। सिलेंडर से धुआं उठता देख चायवाले तथा लोगों ने भाग कर जान बचाई। जानकारी के अनुसार यहां कलेक्ट्री से महज 500 मीटर की दूरी पर जिला क्लब के पास एक चाय की दुकान में चाय बन रही थी। तभी सिलेंडर लीक करने लगा। गैस की तेज गंध के कारण चाय वाले को खतरे का अंदेशा हुआ और वह जल्दी से वहां से दूर चला गया। तभी सिलेंडर ने आग पकड़ ली और जोर का धमाका हुआ।
धमाके से चाय की दुकान तहस-नहस हो गई
बुलेट, एक मोटरसाइकिल और एक साइकिल बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। हादसे से चाय वाला जय नारायण बुरी तरह सहम गया और उसका रो-रो कर बुरा हाल हो गया। लोगों ने उसे संभाला। सूचना पर जंक्शन पुलिस वहां पहुंची।
बड़ा हादसा होने से टल गया
जिस दुकान में हादसा हुआ वह कलेक्ट्री से महज 500 मीटर की दूरी पर है। यहां अधिकांश तौर पर जिला क्लब में खेलने के लिए आने वाले खिलाड़ी चाय पीने आते हैं। रविवार को छुट्टी के कारण गहमा-गहमी कम थी। हादसे के समय सिलेंडर में आग से धुंआ उठते देख जिला क्लब ग्राउंड में खेल रहे खिलाड़ी भी दूर भाग गए। इससे कोई जनहानि नहीं हुई।