Gas Cylinder Price: रसोई गैस महंगी होने के बाद कांग्रेस का हमला

Gas Cylinder Price: साल के दूसरे महीने में जनता को झटके लगने शुरू हो गए हैं। फरवरी में अब तक दो बार गैस की कीमतों में बढ़ोतरी की जा चुकी है। कांग्रेस प्रवक्ता सुप्रीया श्रीनेत रसोई गैस के दामों में बढ़ोतरी के विरोध में सोमवार को सिलेंडर (Cylinder) के साथ प्रेस कॉन्फ्रेंस की। सरकार से गैस सिलेंडर (Gas Cylinder) की बढ़ी कीमतों को तुरंत प्रभाव से वापस लेने की मांग की है। सरकार से गैस सिलेंडर (Gas Cylinder) की बढ़ी कीमतों को तुरंत प्रभाव से वापस लेने की मांग की है। उन्होंने सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि संप्रग सरकार के समय सिलेंडर (Cylinder) लेकर सड़क पर बैठने वाली बीजेपी की महिला नेता अब चुप क्यों है?
कांग्रेस ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा कि पिछले 10 दिनों के भीतर इस सरकार ने रसोई गैस (Gas Cylinder) के सिलेंडर में 75 रुपये की बढ़ोतरी की है। चार फरवरी को दाम 25 रुपये बढ़ाए गए थे और अब 50 रुपये बढ़ा दिए हैं। आज के समय में दिल्ली में एक सिलेंडर 769 रुपये का बिक रहा है।

READ MORE: Delhi Police का दावा- Disha Ravi ने टेलीग्राम के जरिए ग्रेटा को भेजी थी Toolkit

पहले 4 फरवरी को गैस के दाम 719 रुपये तय किए गए थे। वहां अब 14 फरवरी को गैस के दाम 769 रुपये तक जा पहुंचे हैं। पिछले 11 महीनों में घरेलू गैस सिलेंडर करीब 187.50 रुपये तक महंगा हो चुका है। वहीं अब सरकार ने हर गाड़ी पर FASTag लगाना अनिवार्य कर दिया है। इतना ही नहीं बिना FASTag वाली गाड़ी का बीमा भी नहीं किया जाएगा। हाईवे पर ऐसे वाहनों से दोगुना टोल वसूला जाएगा।

खबरों से अपडेट रहने के लिए BADHTI KALAM APP DOWNLOAD LINK: https://play.google.com/store/apps/details?id=com.badhtikalam.badhtikalam&hl=en&gl=US