Madhya Pradesh bus accident: 38 शव बरामद, शिवराज सरकार ने 5-5 लाख की मदद का किया ऐलान

Madhya Pradesh bus accident: मध्य प्रदेश के सीधी जिले के रामपुर नैकिन थाना इलाके में मंगलवार को 54 यात्रियों से भरी बस नहर में जा गिरी। अब तक 38 लोगों के शवों को नहर से बाहर निकाला जा चुका है।। इस दर्दनाक हादसे में 7 लोगों को बचाया जा सका है। 18 लोगों अब भी लापता बताए जा रहे हैं और ड्राइवर तैरकर बच निकला। पुलिस ने ड्राइवर को हिरासत में लिया है। हादसे के चार घंटे बाद 11.45 बजे क्रेन की मद से बस को बाहर निकाला गया। नहर की गहराई 22 फीट बताई जा रही है।

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने बस हादसे को लेकर सीधी जिले के कलेक्टर से बात की है। मृतको के परिजनों को 5-5 लाख रुपये की सहायता का ऐलान किया है। दर्दनाक हादसे को देखते हुए शिवराज सिंह ने गृह प्रवेश कार्यक्रम को स्थिगित कर दिया है।

NEWS MORE: Gas Cylinder Price: रसोई गैस महंगी होने के बाद कांग्रेस का हमला

बस की क्षमता 32 सवारियों की थी लेकिन इसमें 54 यात्री भरकर ले जा रहे थे। सीधी जिले में छुहिया घाटी से होकर बस को सतना जाना था लेकिन यहां जाम होने के कारण ड्राइवर ने रूट बदला औ नहर के किनारे से बस ले जा रहा था। रास्ता संकरा होने से बस का संतुलन बिगड़ गया। बस में सवार लोगों की तलाश के लिए बचाव कार्य किया जा रहा है। नहर में एसडीआरएफ और गोताखोरों ने मौके पर पहुंचकरक बचाव कार्य शुरू किया है। घटना की जानकारी लगते ही ग्रामीण मौके पर जा पहुंचे। घटनास्थल पर लोगों में कोहराम मचा है।

खबरों से अपडेट रहने के लिए BADHTI KALAM APP DOWNLOAD LINK: https://play.google.com/store/apps/details?id=com.badhtikalam.badhtikalam&hl=en&gl=US