Sidhi Bus Accident: PM मोदी ने जताया दुख, पीड़ित परिवारों को 2-2 लाख के मुआवजे का ऐलान

मध्य प्रदेश के सीधी जिले में मंगलवार को 54 यात्रियों से भरी बस नहर में जा गिरी। अब तक 42 लोगों के शवों को बाहर निकाला जा चुका है। इस दर्दनाक हादसे में 7 लोगों को बचाया जा सका है। कई लोग अब भी लापता हैं और ड्राइवर नहर से तैरकर बच निकला। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने बस हादसे को लेकर सीधी जिले के कलेक्टर से बात की है। दर्दनाक हादसे को देखते हुए शिवराज सिंह ने गृह प्रवेश कार्यक्रम को स्थिगित कर दिया है।
प्रधानंमत्री नरेंद्र मोदी ने सीधी बस हादसे पर दुख जताया है। उन्होंने मृतकों के परिवार को 2-2 लाख रुपये प्रधानमंत्री नेशनल रिलीफ फंड से देने की घोषणा की है।

READ MORE: Puducherry Govt Crisis: पुडुचेरी में विधायकों के इस्तीफे से कांग्रेस की सरकार पर संकट, राहुल दौरे से पहले बड़ा झटका

CM शिवराज सिंह चौहान ने रेस्क्यू ऑपरेशन की निरंतर मॉनिटरिंग कर रहे हैं। वो जिला प्रशासन के सीधे संपर्क में है। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने बस हादसे को लेकर सीधी जिले के कलेक्टर से बात की है। दर्दनाक हादसे को देखते हुए शिवराज सिंह ने गृह प्रवेश कार्यक्रम को स्थिगित कर दिया है। मृतको के परिजनों को 5-5 लाख रुपये की सहायता का ऐलान किया है। हादसे के बाद कलेक्टर एसपी और एसडीआरएफ मौके पर पहुंची। बचाव कार्य लगातार जारी है।
घटना की जानकारी लगते ही ग्रामीण मौके पर जा पहुंचे। घटनास्थल पर लोगों में कोहराम मचा है। हादसे के चार घंटे बाद 11.45 बजे क्रेन की मद से बस को बाहर निकाला गया। नहर की गहराई 22 फीट बताई जा रही है।

खबरों से अपडेट रहने के लिए BADHTI KALAM APP DOWNLOAD LINK: https://play.google.com/store/apps/details?id=com.badhtikalam.badhtikalam&hl=en&gl=US