जयपुर। चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री डॉ. रघु शर्मा जालौर बस हादसे में जान गवाने वाले अजमेर और ब्यावर के कुल 6 मृतकों के घर जाकर उन्हें सांत्वना देंगे और आर्थिक सहायता का चेक भी सौंपेंगे।
चिकित्सा मंत्री डॉ. शर्मा और बीज निगम बोर्ड के पूर्व अध्यक्ष श्री धर्मेंद्र सिंह राठौड़ मंगलवार को अजमेर व ब्यावर जाकर मृतकों के परिजनों को ढांढस बढ़ाएंगे और राज्य सरकार द्वारा 2-2 लाख रुपए की आर्थिक सहायता का चेक भी प्रदान भी करेंगे।
गौरतलब है कि जालौर जिले के महेशपुरा गांव में शनिवार को यात्रियों से भरी एक बस बिजली के तार की चपेट में आ गई थी। बस में करंट दौड़ने से सवार यात्रियों मे से करीब दो दर्जन यात्री झुलस गए जिनमें से करीब 6 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई थी ।