Basant Panchami: बसंत पंचमी पर्व पर जानें क्या है खास, वाराणसी के घाटों पर लगा तांता

बसंत पंचमी (Basant Panchami) का पर्व आज है। इस पावन अवसर पर श्रद्धालु गंगा में स्नान कर रहे हैं। वाराणसी के घाटों पर सुबह से श्रद्धालुओं का तांता लगा है। वाराणसी के घाटों पर सुबह से श्रद्धालुओं का तांता लगा है। हर साल माघ महीने के शुक्ल पक्ष की पंचमी तिथि को बसंत पंचमी का पर्व मनाया जाता है। इस बार 16 फरवरी 2021 को बसंत पंचमी का त्योहार मनाया जा रहा है।

Basant Panchami बसंत पंचमी का महत्व- ये पर्व बसंत मौसम की शुरूआत का सूचक है। पूरे दिन अबूझ मुहूर्त रहेगा। इसका अर्थ है कि बसंत पंचमी का दिन बेहद शुभ होता है। बताया जाता है कि बसंत पंचमी को विधिपूर्वक मां सरस्वती की पूजा करने से भक्तों को देवी मांग की कृपा से बुद्धि प्राप्त होती है। इस दिन से किसी भी नए कार्य को शुरू किया जा सकता है। इस दिन कई परिवारों में छोटे बच्चों को पहली बार किताब और कलम पकड़ाने का भी विधान है।

NEWS MORE: Madhya Pradesh bus accident: 38 शव बरामद, शिवराज सरकार ने 5-5 लाख की मदद का किया ऐलान

इस दिन केवल घरों में ही नहीं शिक्षण संस्थानों तक में मां सरस्वती की पूजा अर्चना की जाती है। पीले वस्त्र पहनकर मां सरस्वती की पूजा करते हैं। घरों में पीले रंग के मीठे पकवान तक बनाए जाते हैं। बता दें कि । Basant Panchami को के अवसर पर श्रद्धालु गंगा में स्नान कर रहे हैं। बंगाल और बिहार में बसंत पंचमी के मौके पर मां सरस्वती की पूजा अर्चना की जाती है।वहीं घरों और पांडालों में भी मां सरस्वती की आज के दिन आराधना की जाती है।

खबरों से अपडेट रहने के लिए BADHTI KALAM APP DOWNLOAD LINK: https://play.google.com/store/apps/details?id=com.badhtikalam.badhtikalam&hl=en&gl=US