बसंत पंचमी पर सजेगा श्याम बाबा का भव्य दरबार

गंगापुर सिटी। नंगेश्वर बाबा की धार्मिक स्थली जो कि धूनी के नाम से विख्यात है, वहां पर बसंत पंचमी के पावन पर्व पर प्रमोद गिरी महाराज, जो कि श्री पंचायती अटल अखाड़े के सिद्ध संत हैं एवं तपस्वी नागा बाबा है। इनके द्वारा 41 दिनो से निरंतर जलधारा तपस्या की जा रही है।
इसी के उपलक्ष्य में श्री श्याम सेवक परिवार समिति जयपुर एवं समस्त गुरु भक्तों की ओर से खाटू वाले श्याम बाबा की विशाल भजन संध्या का आयोजन 5 फरवरी को नंगेश्वर बाबा की धूनी, जो कि नया गांव महावीर जी के पास स्थित है, पर किया जाएगा।
कार्यक्रम से जुड़े नंगेश्वर बाबा के अनन्य भक्त मुख्यमंत्री सलाहकार एवं विधायक रामकेश मीना ने बताया कि 5 फरवरी को आयोजित इस विशाल भजन रस गंगा में श्याम जगत के नामी कलाकार बाबा का रसगान करने पधार रहे हैं। ग्वालियर से मनोज शर्मा पागल, जयपुर से मनीष गर्ग घी वाले, पवन शार एवं मास्टर रेहानश गर्ग तथा अन्य ख्यातिनाम कलाकार अपनी प्रस्तुति देंगे।
विधायक रामकेश मीना ने सभी धर्म प्रेमी बंधुओं से अधिक से अधिक संख्या में पधारकर भजनों का आनंद लेने का अनुरोध किया है। साथ ही 6 फरवरी को विशाल प्रसादी भंडारे में पधारने की प्रार्थना की है।

READ MORE: लॉयंस क्लब गरिमा ने 3 हजार निशुल्क मोतियाबिंद के सफल ऑपरेशन करवाकर स्थापित किया नया कीर्तिमान

कार्यक्रम से जुड़े बाबा के भक्त एवं जयपुर श्याम सेवक समिति से चंद्रप्रकाश भाड़े वाले ने बताया कि 5 फरवरी को बाबा भोलेनाथ का महाकाल दर्शन एवं 6 फरवरी को बाबा का रामेश्वरम् दर्शन का विशेष श्रंगार रहेगा। कार्यक्रम को भव्य बनाने के लिए विधायक मीना ने जयपुर स्थित निवास पर जयपुर व गंगापुर सिटी के श्याम भक्तों के साथ बैठक कर अधिक से अधिक भक्तों को आमंत्रित किया है।
इस अवसर पर विधायक मीना ने भजन संध्या के पोस्टर का विमोचन भी किया। इस दौरान गंगापुर श्याम परिवार से अध्यक्ष राजेन्द्र दुसाद, पार्षद कृष्ण कुमार गोयल (कुबेर), गिरधारी ठेकेदार, चंद्रभान स्वास्तिक, नंदू धौलेटा, राजू मोदी, मनीष सागवान, रूपकुमार बिरला, अशोक बंसल, हेमंत हलवाई, मदन मोहन गोठरा, मदन मंडी एवं अन्य श्याम प्रेमी उपस्थित रहे।

READ MORE: सवाईमाधोपुर जिले की महत्वपूर्ण खबरें…01.02.2022