अग्रवाल भवन ट्रस्ट की ओर से रक्तदान शिविर 11 को

गंगापुर सिटी। अग्रसेन जयंती के उपलक्ष्य में अग्रवाल भवन ट्रस्ट की ओर से 11 अक्टूबर को स्टेशन रोड स्थित अग्रवाल धर्मशाला में रक्तदान शिविर आयोजित किया जाएगा।
शिविर संयोजक ओमप्रकाश गुप्ता (घी वाले) ने बताया कि शिविर सुबह 8 बजे से दोपहर 3 बजे तक लगाया जाएगा।
शिविर सह संयोजक अशोक अग्रवाल (रिंकू) ने बताया कि कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विधायक रामकेश मीना होंगे। विशिष्ट अतिथि गिरधारीलाल गुप्ता (ठेकेदार) व लक्ष्मीनारायण गोयल होंगे।
अग्रवाल भवन ट्रस्ट अध्यक्ष रमेश चंद नाबालिक ने रक्तदान के लिए सभी से अनुरोध कर अधिक से अधिक संख्या में इस पुनित कार्य में सहयोग करें।