परीक्षा परिणाम गुणवत्ता सुधार के प्रयास करेंः कलेक्टर
जिला निष्पादक समिति की बैठक आयेाजित
सवाई माधोपुर। शिक्षा विभाग की जिला निष्पादक समिति की बैठक कलेक्टर डॉ.एस.पी.सिंह की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में हुई। बैठक में कलेक्टर डॉ. सिंह ने माध्यमिक शिक्षा बोर्ड परीक्षा की तैयारियों के संबंध में चर्चा करते हुए कहा कि परीक्षा आयोजन में किसी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं जाएगी। सभी अधिकारी आपसी समन्वय रखते हुए पूरी तैयारियां करें।
बैठक में परीक्षा के संबंध में प्रश्नपत्रों की सुरक्षा, प्रश्नपत्रों को खोलते समय बरती जाने वाली सावधानियों के संबंध में जानकारी ली। कलेक्टर ने जिले में बनाए गए परीक्षा केन्द्रों , केन्द्रों पर सीसीटीवी एवं वीडियोग्राफी के संबंध में जानकारी ली।
बैठक में परीक्षा परिणाम की गुणवत्ता सुधारने के लिए दिए गए निर्देशों की पालना करते हुए समर्पित होकर कार्य करने के निर्देश दिए। बैठक में विद्यालयों में मिड डे मील के लिए पोषाहार की पहुंच सुनिश्चित करने सहित अन्नपूर्णा दूध योजना की समीक्षा कर निर्देश दिए। कलेक्टर ने परीक्षा को गंभीरता से लेते हुए, पूरी गोपनीयता बनाए रखने के साथ आपसी समन्वय से कार्य करने के निर्देश दिए। बैठक में सीडीईओ रामकेश मीना, डीईओ माध्यमिक रामखिलाडी बैरवा, डीईओ प्रारंभिक राधेश्याम मीना, सभी बीईईओ एवं अन्य शिक्षा अधिकारी उपस्थित थे।