योजनाओं की कम प्रगति पर ग्राम विकास अधिकारियों को 17 सीसीए नोटिस

सवाई माधोपुर। स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण, मनरेगा, अन्य ग्रामीण विकास योजना एवं प्रधानमंत्री आवास योजना के अन्तर्गत आवंटित लक्ष्य पूर्ण करने तथा वर्ष 2016-17 से 2018-19 तक स्वीकृत अपूर्ण आवासो को पूर्ण करने के उद्देश्य से जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी की अध्यक्षता में पंचायत समितियों की समीक्षा बैठक आयोजित की गई।
बैठक में सबसे कम प्रगति मिलने पर पंचायत समिति खण्डार के ग्राम विकास अधिकारी क्यारदा मांगीलाल गुर्जर, बरनावदा के रिंकेश गर्ग, मेई कलां के निरंजन जोशी, कुरेडी के दिनेश शर्मा, खंडेवला के गुलाब योगी व रेडावद के प्रेमचंद योगी को , चौथ का बरवाड़ा पंस के खिजूरी के ओमप्रकाश रैगर, जौंला के शंकरलाल मीना, भगवतगढ के नरसी लाल तथा भेडोला के अशोक कुमार शर्मा ग्राम विकास अधिकारी को नोटिस दिया गया। इसी प्रकार  गंगापुर सिटी के रायपुर ग्राम विकास अधिकारी हेमंत जोशी व वजीरपुर के राजेश मीना को एवं सवाई माधोपुर की रामडी के ग्राम विकास अधिकारी मुन्न लाल व लोरवाडा के हरमुन्नी को 17 सीसीए के नोटिस जारी किये गये है तथा 7 दिवस में प्रगति अर्जित करने को निर्देशित किया गया।