मास्टर प्लान को लेकर किया मंथन, समुचित विकास पर पूर्व विधायक, सभापति व प्रबुद्धजनों ने की चर्चा

गंगापुरसिटी. भाजपा शहर मंडल के द्वारा मास्टर प्लान को लेकर आगामी नगर नियोजन से सम्बन्धित विकास को लेकर शहर के प्रबुद्धजन, व्यापारी व शिक्षाविद्वों की बैठक पूर्व विधायक मानसिंह गुर्जर के मुख्यातिथ्य में तथा नगर परिषद सभापति शिवरतन अग्रवाल की अध्यक्षता में विशेष बैठक आयोजित की गई। इस दौरान पूर्व विधायक गुर्जर ने कहा कि मास्टर प्लान शहर के समुचित विकास और भविष्य की आवश्यकताओं को लेकर बनाए जाने वाला महत्वपूर्ण दस्तावेज हैं। भविष्य का गंगापुरसिटी कैसा होगा, पैराफेरी एरिया की उपयोगिता, वाणिज्यिक व इंडस्ट्रियल के साथ शैक्षणिक, स्वास्थ्य सेवाओं के विस्तार, पब्लिक ट्रांसपोर्ट, सरकारी व गैर सरकारी उपक्रमों के लिए जमीन का सदुपयोग आदि पर चर्चा करते हुए कहा कि मास्टर प्लान 2035 में गंगापुरसिटी को चार भागों में बांटा गया है। उन्होंने कहा कि जिस प्रकार से गंगापुरसिटी को चार भागों में बांटा गया है, उसी प्रकार से सुविधाओं को भी चार भागों में बांटा जाए। उदाहरण के लिए गंगापुरसिटी में दौलतपुर में डंपिंग यार्ड है, उसे भी चार भागों में बांटा जाना चाहिए। उन्होंने इस प्रकार की बैठक बुलाने के लिए पहले करने के लिए सभापति अग्रवाल का आभार भी जताया। साथ ही कहा कि राज्य सरकार नगर नियोजन के साथ इसके क्रियान्वयन, रक्षित क्षेत्रों, डिमार्किंग, साइन बोर्ड आदि के लिए नगर परिषद को मिनीमम बजट दें। मास्टर प्लान की कॉपी और नक्शे सभी पार्षदों को उपलब्ध कराने चाहिए। राज्य सरकार मास्टर प्लान का प्रचार-प्रसार नहीं करती है तो नगर परिषद को करना चाहिए।

पूर्व विधायक मानसिंह गुर्जर ने मास्टर प्लान को लेकर शहर के नागरिकों से अंतिम तिथि 22 जुलाई से पहले सुझाव व आपत्तियां दर्ज कराने की अपील की ताकि भविष्य के गंगापुरसिटी के साथ सरकार की ओर से मनमर्जी नहीं की जा सके। पूर्व विधायक की ओर से प्रस्तुत विचारों का सर्वसम्मति से समर्थन कर प्रस्ताव पारित कर सरकार को अवगत कराने का निर्णय किया गया। सभापति शिवरतन गुप्ता ने कहा कि मास्टर प्लान राज्य सरकार के नगर नियोजन विभाग द्वारा बनाया गया है। नगर परिषद् की ओर से प्रपोजल नहीं किया गया है। भविष्य के गंगापुरसिटी के मास्टर प्लान की सभी जानकारी जनता तक पहुंचाने व जनता को साथ लेकर समग्र विकास की अवधारणा से सरकार को अवगत कराने के लिए विशेष बैठक आयोजित की गई है। जानकारियां जनता तक पहुंचाने की एवं जनता को साथ लेकर समग्र विकास की अवधारणा से सरकार को अवगत कराने के लिए विशेष बैठक आयोजित की गई है। उन्होंने बैठक में सहभागिता के लिए नागरिकों का आभार जताते हुए भविष्य का गंगापुरसिटी अच्छा हो, इसके लिए जनता और सरकार के बीच सभापति की भूमिका का अच्छे निर्वहन करने का भरोसा दिया। जो भी सुझाव एवं शिकायतें प्राप्त होंगी, उन्हें उचित माध्यम से उचित जगह पर भेजना मेरा दायित्व है। उप सभापति वीरेन्द्र पुजारी, हेमन्त शर्मा, गिर्राज प्रसाद गुप्ता, मानव सेवा संस्थान के विजय गोयल, भाजपा नेता सुशील दीक्षित, एडवोकेट अनिल दुबे, अनुज शर्मा, घनश्याम शर्मा, अशोक बंसल, सुरेन्द्र मित्तल ने पर्यटन, गौ संवर्धन, ट्रांसपोर्ट व जल संरक्षण आदि विषयों पर विचार प्रस्तुत किए। साथ ही मास्टर प्लान से राजनीतिक भेदभाव को दूर करने की बात कही। बैठक में शहर के गणमान्य नागरिक, 46 पार्षद, भाजपा के वरिष्ठ कार्यकर्ता मौजूद थे।