वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने आज संसद में बजट-2021 पेश किया है। बजट में सरकार ने किसानों से लेकर उद्योग जगत के लिए कई बड़े ऐलान किए हैं। विपक्षी दलों के नेताओँ ने केंद्र सरकार के बजट 2021 को लेकर प्रतिक्रिया जाहिर की है। सभी ने इस बजट को कॉरपोरेट जगत को फायदा पहुंचाने वाला करार दिया है।
विपक्षी दलों के नेताओँ ने केंद्र सरकार के बजट 2021 को लेकर प्रतिक्रिया जाहिर की है। सभी ने इस बजट को कॉरपोरेट जगत को फायदा पहुंचाने वाला करार दिया है। पूर्व वित्त मंत्री और कांग्रेस नेता पी चिदंबरम ने कहा कि बजट को लेकर सरकार से काफी उम्मीदें थी लेकिन उद्योग जगत को कई राहत नहीं दी गई है। चिदंबरम ने कहा कि वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने रक्षा पर खर्च का कोई जिक्र नहीं किया है। कांग्रेस ने कहा कि चुनावी राज्यों के लिए बड़ी-बड़ी घोषणाएं की गई हैं, लेकिन देश की जनता बेवकूफ नहीं है।
राहुल ने बजट को लकेर कहा कि इस बजट में गरीबों के लिए कुछ नही हैं। गरीबो के हाथों में नकदी की बात दो दूर हो गई है। पूंजीपतियों के हाथों में देश की संपत्ति सौंपने की मोदी सरकार तैयारी कर रही है। राहुल गांधी ने कई बार सरकार से गरीबों के हाथों में सीधी नकदी ट्रांसफर करने की मांग करते आए हैं। राहुल का तर्क है कि अगर गरीबों के हाथों में पैसा आएगा तो वो खर्च करेगा। तो अर्थव्यवस्था को रफ्तार मिलेगी।