बजट पर कांग्रेस नेता रणदीप सुरजेवाला बोले, सरकारी संपत्ति बेचने की तैयारी में सरकार

केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने आज संसद में बजट-2021 पेश किया है। बजट में सरकार ने किसानों से लेकर उद्योग जगत के लिए कई बड़े ऐलान किए हैं। विपक्षी दलों के नेताओँ ने केंद्र सरकार के बजट 2021 को लेकर प्रतिक्रिया जाहिर की है। सभी ने इस बजट को कॉरपोरेट जगत को फायदा पहुंचाने वाला करार दिया है।

मोदी सरकार के बजट को लेकर कांग्रेस के वरिष्ठ प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने अपनी प्रतिक्रिया दी है। सुरजेवाला ने कहा कि केंद्रीय बजट में एयरपोर्ट से लेकर रेल, गोदाम से लेकर बंदरगाह, सड़क से लेकर रेल और बिजली लाइन से लकेर BHEL तक सब सरकारी संपत्ति बेच डालेंगे।
राहुल ने बजट को लकेर कहा कि इस बजट में गरीबों के लिए कुछ नही हैं। गरीबो के हाथों में नकदी की बात दो दूर हो गई है। पूंजीपतियों के हाथों में देश की संपत्ति सौंपने की मोदी सरकार तैयारी कर रही है। राहुल गांधी ने कई बार सरकार से गरीबों के हाथों में सीधी नकदी ट्रांसफर करने की मांग करते आए हैं। राहुल का तर्क है कि अगर गरीबों के हाथों में पैसा आएगा तो वो खर्च करेगा। तो अर्थव्यवस्था को रफ्तार मिलेगी।
राजस्थान के पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट ने केंद्रीय बजट को लेकर प्रतिक्रिया दी है। पायलट ने कहा कि देश की आर्थिक स्थिति चिंताजनक है। इस बीच सरकार के पास कोई ठोस दिशा नहीं है। इस बार का बजट महंगाई में इजाफा करने वाला है। इसमें किसानों, बेरोजगारों, लघु उद्योंगों की स्थिति के लिए कोई ब्लूप्रिंट नहीं है।