Rajasthan Budget 2021: अगले वर्ष से कृषि बजट अलग से होगा प्रस्तुत, ब्याज मुक्त मिलेगा फसली ऋण

Rajasthan Budget 2021: सीएम अशोक गहलोत राजस्थान का बजट-2021 पेश कर रहे हैं। वित्त मंत्री का जिम्मा उन्हीं के पास है। इस बार बजट में गहलोत का फोकस स्वास्थ्य, किसानों पर है। बजट में युवाओं को रोजगार देने को लेकर बड़ा ऐलान किया गया है।50 हजार से अधिक पदों पर भर्ती की जाएगी। 50 सरकारी स्कूल खुलेंगे व 100 स्कूल क्रमोन्नत होंगे। 5000 की आबादी वाले गांवों में 1200 महात्मा गांधी राजकीय स्कूल खुलेंगे।

यह भी पढ़ें: Budget 2021 Rajasthan: बजट में 50,000 पदों पर आगामी वर्ष में भर्ती की घोषणा

गहलोत ने कृषि बजट को लेकर बड़ा ऐलान किया है। किसानों को ब्याज मुक्त फसली ऋण उपलब्ध हो सकेगा। गहलोत सरकरा किसानों को 16000 करोड़ रुपये का ब्याज मुक्त फसली ऋण उपलब्ध कराया जाएगा। इस योजना के तहत 3 लाख किसानों को जोड़ा जाएगा। बाड़मेर, दातारामगढ़, सीकर, शिवाना-बाड़मेर, सपोटरा, कटोरी हिंडौन, करौली सहित 30 नए पीएचसी खोले जाएंगे। लघु उद्यमियों को 50 करोड़ रुपए की ब्याज सब्सिडी दी जाएगी। पांच लाख रुपए प्रति स्टार्टअप सहायता दी जाएगी।
चिकित्सा एवं स्वास्थ्य-भी को स्वास्थ्य का अधिकार प्रदान करने के लिए राज्य हैल्थ बिल भी लाया जाएगा। जांचों की संख्या पीएचसी में 15 से बढ़ाकर 61, जिला अस्पतालों में 133 जांचें मुफ्त होंगी। राज्य के प्रत्येक परिवार को 5 लाख रुपए की चिकित्सा बीमा योजना का लाभ मिलेगा। कैशलेस इलाज के लिए यह सुविधा उपलब्ध होगी। जांचों की संख्या पीएचसी में 15 से बढ़ाकर 61, जिला अस्पतालों में 133 जांचें मुफ्त होंगी। राज्य के प्रत्येक परिवार को 5 लाख रुपए की चिकित्सा बीमा योजना का लाभ मिलेगा।

खबरों से अपडेट रहने के लिए BADHTI KALAM APP DOWNLOAD LINK: https://play.google.com/store/apps/details?id=com.badhtikalam.badhtikalam&hl=en&gl=US