केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण लोकसभा में बजट भाषण बढ़ रही है। सीतारमण आज देश का आम बजट आज पेश कर रही है। कोरोना संकट के बीच सरकार अर्थव्यवस्था को फिर से बूस्टर देने की कोशिश में लगी है। टैक्स से लेकर रोजगार हर मोर्चे पर देश को इस बजट से काफी उम्मीदें है। वित्त मंत्री सीतारमण ने कहा कि हमने कोरोना काल में पांच मिनी बजट पेश किए थे। सरकार ने आत्मनिर्भर भारत के लिए आर्थिक पैकेज का भी ऐलान किया था।
कोरोना संकट के बीच आरबीआई ने 21 लाख करोड़ रुपये के पैकेज की घोषणा कर इकोनॉमी को मजबूती दी थी। बता दें यूनियन बजट ऐसे समय में पेश किया जा रहा है कि जब इस साल अर्थव्यवस्था में करीब 8 फीसदी की गिरावट होने की आशंका है। इसके चलते बजट काफी महत्वपूर्ण माना जा रहा है।
इस बार के बजट से अर्थव्यवस्था को बूस्टर डोज दिए जाने की कोशिश रहेगी। वित्त मंत्री की ओर से एक संतुलित बजट पेश किया गया तो यह अर्थव्यवस्था की रफ्तार को तेज करेगा। इसके साथ ही 5 खरब डॉलर की अर्थव्यवस्था के लक्ष्य को पाने में भी मदद करेगा। इससे देश के बाजारों में मांग बढ़ाने और बेरोजगारी पर काबू पाने में काफी मदद मिलेगी। इस बजट से वैश्विक पटल भी भारत एक आर्थिक महाशक्ति के रूप में उभरने की मदद मिलेगी। वित्त मंत्री पहले भी कह चुकी है कि ये इस सदी का ऐतिहासिक बजट रहने वाला है।